मध्य रेल के महाप्रबंधक धर्म वीर मीणा ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई में आयाेजित एक समाराेह में 13 कर्मचारियाें काे उनकी ड्यूटी के दाैरान असाधारण सतर्कता और समर्पण के लिए संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया. पुरस्कार पाने वालाें में मुंबई, नागपुर, साेलापुर, पुणे और भुसावल मंडलाें के कर्मचारी शामिल थे, जिन्हाेंने ट्रेन परिचालन में कई संभावित दुर्घटनाओं काे टालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. नागपुर मंडल के महावीर मीणा, चंदू गंगाधर सातपुते, प्रदीप कुमार, लिकेश कन्हैयालाल, सत्य प्रकाश राजुरकर, पुणे मंडल के मधुसूदन बाला, सूरज लांजेवार, महेश तलवार, साेलापुर मंडल के लिंगराज कांडे, ललित कुमार, शुभम भाेयार, भुसावल मंडल से प्रदीप बर्डे, मंगेश रामटेके काे संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया.महाप्रबंधक ने सभी पुरस्कार विजेताआकाे बधाई देते हुए कहा कि सतर्कता और समर्पण के ऐसे कार्य दूसराें काे भी प्रेरित करेंगे. उन्हाेंने जाेर दिया कि कर्मचारियाें की ईमानदारी और सूझबूझ यात्रियाें की जान और रेल संपत्ति की सुरक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. प्रत्येक पुरस्कार में एक पदक, प्रशंसा प्रमाण पत्र, प्रशस्ति पत्र और 2000/- रुपये का नकद पुरस्कार शामिल था. इस समाराेह में मध्य रेल के कई वरिष्ठ अधिकारी भी माैजूद थे.