एथलीटों के कैरियर में फिजियोथैरेपिस्ट का असाधारण महत्व

संचेती अस्पताल में आधुनिक फिजियोथैरेपी विभाग का उद्घाटन करते हुए ओलंपिक पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ने कहा

    07-Aug-2025
Total Views |

 
p1
  
    
शिवाजीनगर, 6 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
 प्रसिद्ध निशानेबाज और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ने कहा कि फिजियोथेरेपिस्ट की भूमिका न केवल शारीरिक स्वास्थ्य में, बल्कि एथलीटों के मानसिक स्वास्थ्य और समग्र कल्याण में भी महत्वपूर्ण है. संचेती अस्पताल में आधुनिक फिजियोथैरेपी विभाग का उद्घाटन अभिनव बिंद्रा ने मंगलवार (5 अगस्त) को किया. वह इस अवसर पर बोल रहे थे. कार्यक्रम में संचेती अस्पताल के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. के. एच. संचेती, बजाज ऑटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज, संचेती अस्पताल के अध्यक्ष डॉ. पराग संचेती, कार्यकारी निदेशक मनीषा संघवी, होम हेल्थकेयर एवं संचार विभागाध्यक्ष रूपल संचेती और फिजियोथैरेपी विभागाध्यक्ष डॉ. दर्शिता नरवानी समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. अभिनव बिंद्रा ने कहा, मैंने अपने दो दशकों से अधिक के कैरियर में दस फिजियोथेरेपिस्टों के साथ काम किया है. उनके साथ मेरा रिश्ता वेिशास पर आधारित था. एथलीटों का कैरियर दीर्घकालिक और चुनौतीपूर्ण होता है क्योंकि हम हर दिन सीमाओं को पार करने की कोशिश करते हैं. राजीव बजाज ने कहा कि वह इस विभाग को तीन मानदंडों से देख रहे हैं. इसमें व्यक्तिगत सेवा, समग्र अनुभव और जीवंतता है. इसलिए, यह विभाग उत्कृष्टता का केंद्र है.
 
 
p1
 
    
मरीजों और खिलाड़ियों के लिए एक नया मंच
 
 संचेती अस्पताल के अध्यक्ष डॉ. पराग संचेती ने कहा कि अभिनव बिंद्रा ने अपने खेल, अथक परिश्रम और अभिनव बिंद्रा फाउंडेशन के माध्यम से कई युवाओं को प्रेरित किया है. उनके द्वारा उद्घाटन किया गया आधुनिक फिजियोथेरेपी केंद्र, खिलाड़ियों के साथ-साथ मरीजों को भी अपनी क्षमता पहचानने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में मदद करेगा. यह केंद्र मरीजों और खिलाड़ियों के लिए एक नया मंच होगा
 
मेरे और कोच के बीच की कड़ी
 
अभिनव बिंद्रा ने कहा कि मेरे फिजियोथैरेपिस्ट मेरे और कोच के बीच की कड़ी थे. वह इलाज के दौरान मुझे कोच का दृष्टिकोण बताते थे. इसी बात ने उन्हें रिश्ते को बेहतर बनाने में मदद की. यह एक ऐसा रिश्ता है जिसमें फिजियोथैरेपिस्ट मरीजों के मन से डर दूर करने में मदद करते हैं.