पनराज सोनिगरा को स्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित

सोनिगरा फाउंडेशन ने मोरया अस्पताल के विस्तारित तल के लिए 1 करोड़ रुपये का योगदान दिया

    08-Aug-2025
Total Views |
 
bfdb

चिंचवड़, 7 अगस्त (आ.प्र.)

स्वर्गीय पनराज पुखराज सोनिगरा फाउंडेशन और अश्विन मेडिकल फाउंडेशन के मोरया अस्पताल ने संयुक्त रूप से स्वर्गीय पनराज पुखराज सोनिगरा का स्मृति दिवस बड़ी श्रद्धा और सामाजिक जागरूकता के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह सत्यनारायण महापूजा से हुई. अतिथियों का स्वागत तुलसी माला और गुलाब के फूलों से किया गया. स्वर्गीय पनराज सोनिगरा की प्रतिमा का पूजन, नवकार मंत्र का जाप और आरती के बाद, उपस्थित गणमान्यों ने साध्वी विनीतयशाश्री महाराज और साध्वी निविकल्पा श्रीजी महाराज को कम्बल भेंट कर सम्मानित किया. साध्वी ने अपने आशीर्वचन में कहा कि सोनिगरा परिवार का कार्य सामाजिक जागरूकता को दर्शाता है और मोरया अस्पताल के निर्माण के लिए किया गया योगदान निश्चित रूप से प्रेरणादायक है. मोरया अस्पताल के विस्तारित तल के निर्माण के लिए फाउंडेशन की ओर से 1 करोड़ रुपये का अनुदान दिया गया है. अध्यक्ष तेजस सोनिगरा ने अपने भाषण में अपने दादा की स्मृतियों को याद करते हुए कहा, दादा ने व्यवसाय के साथ-साथ सामाजिक मूल्यों का भी पाठ पढ़ाया. हम सामाजिक कार्यों के माध्यम से उनकी शिक्षाओं की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. इस अवसर पर श्रुति सोनिगरा ने भी अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम का संचालन मृणाल कुलकर्णी ने किया. प्रस्तावना में संस्था के कार्यकारी ट्रस्टी डॉ. अविनाश वाचासुंदर ने स्वास्थ्य सेवा के प्रति संस्था की प्रतिबद्धता को स्पष्ट किया. संस्था के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पंडित ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक शेखर पंडित, जिला संघचालक विनोद बंसल, डॉ. रोकड़े, जिला कार्यवाह नरेंद्र पेंडसे, विभाग कार्यवाह मुकुंद कुलकर्णी, वरिष्ठ कार्यकर्ता संजय कुलकर्णी सहित प्रमुख गणमान्य उपस्थित थे. मोहिनीबेन सोनिगरा, दिलीप पनराज सोनिगरा, जीतेन्द्र पनराज सोनिगरा, प्रवीण पनराज सोनिगरा, अरविन्द सोनिगरा, दर्शन सोनिगरा, करण सोनिगरा, तेजस दिलीप सोनिगरा, प्रवीण कांतिलाल पुनमिया एवं सोनिगरा परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित थे. इन सभी को मोरया अस्पताल की ओर से सम्मानित किया गया. इसके अलावा एडवोकेट अस्मिता वाचसुंदर, डॉ. मुकुंद दिग्गिकर, डॉ. प्रकाश बोराड़े, डॉ. अक्षय वाचासुंदर, डॉ. अरविंद पंडित, भगवान तांदे, समीर पाटिल, उदय यन्नेवार, सारिका मोरे, रक्षा देशपांडे सहित अस्पताल के डॉक्टर, कर्मचारी, ट्रस्ट सदस्य और कई नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.