मरीजों के लिए दगडूशेठ गणपति के ‌‘वर्चुअल‌’ दर्शन

अजय पारगे और संजय पारगे बंधुओं की विशेष पहल ट्रस्ट द्वारा लगातार 10वें वर्ष उपलब्ध कराई गई सुविधा

    01-Sep-2025
Total Views |

dgagdu


 बुधवार पेठ, 31 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

भक्ति और सेवा की महान परंपरा को कायम रखते हुए, ट्रस्ट ने लगातार 10वें वर्ष श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति के इमर्सिव दर्शन की सुविधा उपलब्ध कराई है. यह सुविधा उन मरीजों के लिए है जो वास्तविक उत्सव में शामिल नहीं हो पा रहे हैं. इसमें, वर्चुअल रियलिटी यह आभास कराती है कि वे वास्तव में इस वर्ष की सजावट में खड़े हैं. साथ ही, मरीजों को गुरुजी के ठीक बगल में खड़े होकर बाप्पा की आरती में भाग लेने का अनुभव भी हुआ. कई लोग भावुक हो गए क्योंकि उन्हें अस्पताल में रहते हुए भी बाप्पा के दर्शन करने का मौका मिला. श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई सार्वजनिक गणपति ट्रस्ट और सुवर्णयुग तरुण मंडल, तथा अजय पारगे और संजय पारगे बंधुओं ने इस वर्ष के गणेशोत्सव के दौरान इस अभिनव पहल को क्रियान्वित किया. इसके अंतर्गत मंगवार पेठ स्थित कमला नेहरू अस्पताल और कसबा पेठ स्थित सूर्या सह्याद्रि अस्पताल के मरीजों को इस अवसर पर दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ. ये मरीज बीमारी के कारण अपने अस्पताल के बिस्तर से कहीं जाने में असमर्थ थे. हालांकि, ऐसे मरीजों की गणेशोत्सव के दौरान अपने आराध्य गणेश के दर्शन की हार्दिक इच्छा होती है. यह पूरी पहल डिजिटल आर्ट वीआरई प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कार्यान्वित की जा रही है. दगडूशेठ गणपति की दिव्य आरती को 360-डिग्री कैमरे में कैद किया गया है और अब यह विभिन्न अस्पतालों में मरीजों के लिए उपलब्ध है. ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष महेश सूर्यवंशी ने कहा कि वर्चुअल रियलिटी सुविधा मरीजों को एक अलग ऊर्जा और संतुष्टि प्रदान करती है. ट्रस्ट बप्पा के दर्शनरुपी इस उपहार को उन तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा है. ऐसे मरीजों के लिए ‌‘वर्चुअल रियलिटी‌’ के माध्यम से बप्पा के दर्शन की सुविधा प्रदान की गई. वर्ष 2016 में शुरू हुई इस सेवा पहल ने अध्यात्म और तकनीक के मेल से कई लोगों के जीवन में खुशियां ला दी हैं. बप्पा के प्रति कृतज्ञता और परंपरा के प्रति सम्मान के प्रतीक के रूप में, पारगे परिवार की तीसरी पीढ़ी ने इस सेवा को आधुनिक तरीके से आगे बढ़ाया है.