हिंदुस्तान के पहले सार्वजनिक भाऊसाहेब रंगारी गणपति मंडल के ‌‘श्री' के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दर्शन और आरती

    01-Sep-2025
Total Views |
 
bdfbf
डॉ. गणेश राख (संयुक्त आयुक्त, आयकर, मुंबई) ने श्री के दर्शन किए और आरती की. दूसरी तस्वीर में अभिनेत्री भाग्यश्री पटवर्धन ने मंडल में महाआरती की. तीसरी तस्वीर में श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति मंडल में मशहूर गायक और अभिनेता राहुल देशपांडे ने श्री गणेश के दर्शन किए और आरती की. इस मौके पर उन्होंने एक भक्तिमय रचना गाकर दर्शकों का दिल जीत लिया.यहां प्रतिदिन बडी संख्या में दर्शनों के लिए श्रद्धालु पधार रहे हैं.  
 

bdfbf 
 

bdfbf