डॉ. गणेश राख (संयुक्त आयुक्त, आयकर, मुंबई) ने श्री के दर्शन किए और आरती की. दूसरी तस्वीर में अभिनेत्री भाग्यश्री पटवर्धन ने मंडल में महाआरती की. तीसरी तस्वीर में श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति मंडल में मशहूर गायक और अभिनेता राहुल देशपांडे ने श्री गणेश के दर्शन किए और आरती की. इस मौके पर उन्होंने एक भक्तिमय रचना गाकर दर्शकों का दिल जीत लिया.यहां प्रतिदिन बडी संख्या में दर्शनों के लिए श्रद्धालु पधार रहे हैं.