गणेशाेत्सव की भव्यता देखकर विदेशी नागरिक मुग्ध

राष्ट्र प्रथम ट्रस्ट, सदैव फाउंडेशन और अमित पाठक फाउंडेशन द्वारा किया गया ग्लोबल गणेश फेस्टिवल का आयोजन

    01-Sep-2025
Total Views |
bgdbgf
बुधवार पेठ, 31 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

पुणे की ऐतिहासिक विरासत को बयां करता पेशवाकालीन त्रिशुंड गणपति मंदिर, ग्राम देवता कसबा गणपति के दर्शन करते हुए इतिहास को जानना, श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी भवन में स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास का अनुभव, श्रीमंत दगडूशेठ गणपति बाप्पा के दर्शन और पुणे के गणेशोत्सव की भव्यता के साथ-साथ ऐतिहासिक स्मारकों को देखकर विदेशी मेहमान आनंदित हुए. राष्ट्र प्रथम ट्रस्ट, सदैव फाउंडेशन और अमित पाठक फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप ग्लोबल गणेश फेस्टिवल का आयोजन किया गया है. इसके अंतर्गत पुणे में अध्ययनरत विदेशी नागरिकों के लिए एक हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया. इस महोत्सव के लिए महाराष्ट्र सरकार के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, पर्यटन विभाग और सांस्कृतिक विभाग का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ है. सावित्रीबाई फुले वेिशविद्यालय के अंतर्गत विभिन्न महाविद्यालयों में अध्ययनरत लगभग 400 विद्यार्थियों के लिए यह हेरिटेज वॉक और गणपति दर्शन आयोजित किया गया था. आयोजन के पहले दिन अफ्रीका, बांग्लादेश, श्रीलंका, युगांडा, घाना, तुर्की, कजाकिस्तान, भूटान, नेपाल, म्यांमार आदि देशों के लगभग 200 नागरिकों ने भाग लिया. पर्यटन विभाग के उप सचिव संतोष रोकड़े, उप निदेशक शमा पवार, महोत्सव के मुख्य समन्वयक अनिरुद्ध येवले, समन्वयक महेश साने, कार्यकारी अधिकारी ऋषिकेश कायत, प्रचार प्रमुख जीवराज चोले, चिन्मय वाघ, त्रिशुंड गणपति मंडल के सचिन पवार, सोहम पवार आदि उपस्थित थे. यह हेरिटेज वॉक सोमवार पेठ स्थित त्रिशुंड गणपति मंदिर से शुरू हुई. श्री शिवाजीराजे मर्दानी अखाड़े द्वारा मर्दाना खेलों का प्रदर्शन किया गया. इटली की अभिनेत्री एना मारा ने भी मर्दाना खेलों का प्रदर्शन प्रस्तुत कर सबका ध्यान आकर्षित किया. कई लोगों ने इस अविस्मरणीय क्षण को अपनी आंखों और कैमरों में कैद कर लिया और तालियों के साथ अभिनंदन किया.ग्राम देवता कसबा गणपति के उत्सव मंडप में दर्शन करने के बाद, उन्होंने मूल प्राचीन मंदिर के बारे में जानकारी प्राप्त की. राज्य के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल और उद्यमी पुनीत बालन ने एच. वी. देसाई कॉलेज परिसर में विदेशी छात्रों से बातचीत की. हेरिटेज वॉक का समापन शुभारंभ लॉन में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ.  
 
मंडई से स्वारगेट तक मेट्रो से किया सफर

विदेशी मेहमानों ने श्रीमंत भाऊ रंगारी गणपति के दर्शन के साथही ऐतिहासिक भाऊ रंगारी भवन और स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन के बारे में जानकारी भी प्राप्त की. उन्होंने श्रीमंत दगडूशेठ गणपति मंदिर की भव्यता का अनुभव किया. भीड़ के बीच से आगे बढ़ते हुए, इन विदेशी छात्रों ने बप्पा की आरती की. गणपति बप्पा के दर्शन के बाद, इन छात्रों को मंडई से स्वारगेट तक मेट्रो सफर कराई गई. इसमें मेट्रो अधिकारियों ने सहयोग दिया.