एमआईटी डब्ल्यूपीयू द्वाराअंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन कल से

सस्टेनेबिलिटी टेक्नोलोजी फॉर ह्यूमिनिटी पर होगी चर्चा

    01-Sep-2025
Total Views |
 
aaaa
    
नवी पेठ, 31 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के इजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी स्कूल के इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग द्वारा एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है. कोथरुड स्थित एमआईटी डब्ल्यूपीयू के स्वामी विवेकानंद सभागार में 2 से 4 सितंबर 2025 तक चलनेवाला यह सम्मेलन आईईईई इंटरनेशनल कॉन्फरेंस ऑन सस्टेनेबिलिटी टेक्नोलोजी फॉर ह्यूमेनिटी एंड स्मार्ट वर्ल्डफ इस विषय पर होगा.

 सम्मेलन में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे, ऐसी जानकारी एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के डॉ. भरत चौधरी और डॉ. पारूल जाधव ने शनिवार (30 अगस्त) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. इस समय डॉ. सुनील सोमानी, डॉ. साकेत येवलेकर, डॉ. रघुनाथ भदाडे, डॉ. पूजा गुंडेवार, डॉ. अंजलि आसखेडकर और डॉ. चेतन खडसे उपस्थित थे.सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य एक मजबूत और बुद्धिमान दुनिया के निर्माण के लिए स्थायी प्रौद्योगिकियों के स्मार्ट नवाचारों को एकीकृत करने समेत, रोजमर्रा की जिंदगी में स्मार्ट प्रणालियों को शामिल कर दक्षता बढाना और पर्यावरणीय प्रभावों को कम करके नई पीढी के लिए एक स्थायी भविष्य का निर्माण करना हैं

 एमआईटी डब्ल्यूपीयू के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. राहुल वेिशनाथ कराड के मार्गदर्शन में आयोजित इस सम्मेलन का उद्घाटन समारोह मंगलवार (2 सितंबर) को होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता एमआईटी डब्ल्यूपीयू के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. डॉ. वेिशनाथ दा. कराड करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि इस तीन दिवसीय सम्मेलन में ग्रीन कम्युनिकेशन एंड नेटवर्क्स, सेमीकंडक्टर एंड चिप डिजाइन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड कम्प्यूटिंग, ऑटोमेशन एंड अनमैंड सिस्टम, ग्रीन एनर्जी एंड सस्टेनेबिलिटी तथा मानव एवं स्वास्थ्य सेवा के लिए इंजीनियरिंग विषयों पर चर्चा होगी.