पुणे, 31 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
भारत के अमृत महोत्सव वर्ष तथा हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस का सफल आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार (29 अगस्त) को शहर के जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय, राष्ट्रीय एकता विद्यार्थी संगठन तथा चॉइस महाविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ कैंप स्थित गोलीबार मैदान से खेल प्रभातफेरी से हुआ. जिसका उद्घाटन जिला क्रीड़ा अधिकारी जगन्नाथ लकड़े, राष्ट्रीय युवा पुरस्कार प्राप्त प्राचार्य डॉ. आफताब अनवर शेख एवं राष्ट्रीय युवा पुरस्कार प्राप्त ताहेर आसी द्वारा किया गया था. रैली में लगभग 20 विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के करीब 1000 से ज्यादा विद्यार्थी, खिलाड़ी और खेलप्रेमी शामिल हुए थे. यह रैली सेवन लव चौक मार्ग होते हुए ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फुले सभागृह, गंज पेठ पर संपन्न हुई. इसके उपरांत सावित्रीबाई फुले सभागृह में आयोजित विशेष कार्यक्रम में गुणवंत क्रीड़ा शिक्षकों का सम्मान किया गया. इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां एवं खेल विषयक प्रदर्शन आकर्षण का मुख्य केंद्र रहे. कार्यक्रम की सफलता के लिए आसद शेख, तकदीर सय्यद, संदीप घोलप, संजय कांबले, धनंजय मदने, सचिन दुगड़े, समद आसी, अर्चना हरगे तथा क्रीड़ा अधिकारियों का विशेष योगदान रहा. कार्यक्रम का संचालन तकदीर सय्यद ने किया तथा दादासाहेब देवकाते (क्रीड़ा अधिकारी) द्वारा आभार व्यक्त किया गया.