कसबा पेठ, 31 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
विधान परिषद की उपसभापति और शिवसेना नेता डॉ. नीलम गोऱ्हे ने शनिवार (30 अगस्त) को पुणे शहर के सम्माननीय गणपति मंडलों और प्रमुख ऐतिहासिक मंडलों का दौरा किया और गणेश जी के दर्शन किए. इस दौरे के दौरान उन्होंने श्री कसबा गणपति, श्री मंडई गणपति, श्री तांबडी जोगेेशरी, श्री गुरुजी तालीम गणपति, श्री तुलसीबाग गणपति, श्री गणेश केसरी वाड़ा, श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति और श्री दत्त मंदिर में दर्शन किये. डॉ. गोर्हे ने कहा, सम्माननीय लोकमान्य तिलक द्वारा शुरू की गई सार्वजनिक गणेशोत्सव की परंपरा आज भी समाज में भक्ति, सामाजिक एकता और सेवाभाव को बढ़ाने का काम कर रही है. पुणे समेत पूरे महाराष्ट्र से हजारों गणेशभक्त इस अवसर पर एकत्रित होते हैं और छोटे से लेकर बड़ों तक, श्री गणेश सभी को अच्छे कर्म करने की प्रेरणा देते हैं. केसरी वाड़ा गणपति मंडल के दौरे के दौरान केसरी के महाप्रबंधक डॉ. रोहित तिलक उपस्थित थे.
डॉ. गोर्हे ने फिजियोथेरेपी शिविर जैसी उनकी सामाजिक गतिविधियों की प्रशंसा की. साथ ही डॉ. गोऱ्हे ने विभिन्न गणपति मंडलों के कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के जीवन पर आधारित पुस्तक ‘योद्धा’ भेंट की और उनका अभिनंदन किया. इस दौरे में उनके साथ भगिनी एवं स्त्री आधार केंद्र की प्रमुख, ट्रस्टी जेहलम जोशी, शिवसेना महिला आघाड़ी की पदाधिकारी सुदर्शन त्रिगुणाईत और समेत किरण साली (सचिव युवा) सेना, महाराष्ट्र राज्य), आनंद गोयल (नगर संयोजक, पुणे), और बड़ी संख्या में युवा सेना कार्यकर्ता उपस्थित थे.