निःशुल्क स्वास्थ्य एवं शल्य चिकित्सा शिविर संपन्न!

संदीप वाघेरे द्वारा जन्मदिन पर आयोजित 2 दिवसीय कार्यक्रम में हजारों नागरिकों ने लिया हिस्सा

    01-Sep-2025
Total Views |

bfbf


पिंपरी, 31 अगस्त (आ.प्र.)

पूर्व नगरसेवक संदीप वाघेरे के जन्मदिन पर समाज सेवा की पहल के रूप में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर 29 और 30 अगस्त को पिंपरी-चिंचवड़ क्षेत्र में आयोजित किया गया. शिविर में हृदय रोग, नेत्र रोग, कैंसर, हर्निया, अपेंडिक्स, न्यूरोलॉजी, यूरोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, महिला रोग, मधुमेह, ब्लड-प्रेशर, सामान्य शल्य चिकित्सा जैसे विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने नागरिकों की जांच की. जांच के बाद, आवश्यक रोगियों को निःशुल्क शल्य चिकित्सा के लिए मार्गदर्शन दिया गया. इस दो दिवसीय शिविर से 1754 नागरिकों को लाभ हुआ. इस पहल में स्थानीय कार्यकर्ताओं ने रोगियों के पंजीकरण, जांच और मार्गदर्शन की अच्छी योजना बनाई. स्वास्थ्य शिविर ने समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाई और नागरिकों को काफी मदद की. लोकमान्य अस्पताल चिंचवड़, तलेगांव ओन्को लाइफ अस्पताल, रूबी अल्केयर पिंपरी, जीवन ज्योति अस्पताल पिंपले सौदागर, स्पर्श अस्पताल सोमाटणे, साईं-दीप अस्पताल पिंपले सौदागर, एच.वी. देसाई नेत्र अस्पताल हड़पसर, साने गुरुजी स्वास्थ्य केंद्र हड़पसर, स्वर्गीय शंकरराव मासुलकर नेत्र अस्पताल अजमेरा, यशवंतराव चव्हाण मेमोरियल अस्पताल (हड्डी रोग विभाग), ज्योति होम्योपैथिक क्लीनिक पिंपरी, अल्कोहलिक एनोनिमस एडिक्शन रिकवरी सेंटर, जीजामाता अस्पताल ने इस शिविर में भाग लिया. उपस्थित लोगों का मार्गदर्शन करते हुए संदीप भाऊ वाघेरे ने कहा, सामाजिक कार्यों के माध्यम से जन्मदिन मनाना वास्तविक संतुष्टि की बात है. हम सभी आज इस शिविर के लिए एक साथ आए हैं. इस स्वास्थ्य और शल्य चिकित्सा शिविर में भाग लेकर, हमने अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ाया है. आज के दौर में जब जीवनशैली में बदलाव, तनाव और पर्यावरणीय कारक हमारे स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहे हैं, ऐसे में इस शिविर का महत्व और भी बढ़ जाता है. मैं अपने समाज के नागरिकों को स्वास्थ्य की दृष्टि से उचित मार्गदर्शन और उपचार प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयास करती रहूंगी. ऐसी भावना वाघेरे ने व्यक्त की. इस कार्यक्रम की योजना संदीप वाघेरे युवा मंच के अध्यक्ष हरीश वाघेरे, शेखर अहिरराव, शुभम मिटकरी, किरण शिंदे, विट्ठल जाधव, गणेश मंजाल, हनमंत वाघेरे, शुभम शिंदे, राकेश मोरे, राजकुमार गुंडिले, समीक्षा चिकणे और प्रीति साले ने बनाई.