दि पूना मर्चेंट्स चेंबर के पूर्व अध्यक्ष और आर. एम. फूड्स के प्रमुख राजेंद्र बाठिया ने शनिवार (30 अगस्त) को अपने जन्मदिन और तुलसीबाग सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल के 125वें वर्ष के अवसर पर अपने परिवार के साथ दौरा और दर्शन किए. उन्होंने श्री गणेश के चरणों में सवा किलो वजन के 125 लड्डू चढ़ाए. इस अवसर पर मंडल ने बाठिया परिवार को आरती का लाभ दिया. मंडल में सजाए गए लड्डुओं की प्रदर्शनी भक्तों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रही. चूंकि बाजार में सवा किलो (1.25 किलो) के लड्डू नियमित रूप से उपलब्ध नहीं थे, इसलिए बाठिया ने विशेष रूप से लड्डू तैयार करवा कर मंगवाए थे.