श्री सालासर हनुमान प्रचार समिति द्वारा रक्तदान शिविर संपन्न

153 यूनिट रक्त संग्रहित किया ; निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भी आयोजन

    10-Sep-2025
Total Views |
 

vdvd 
 
भोसरी, 9 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

श्री सालासर हनुमान प्रचार समिति, पुणे द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाला रक्तदान शिविर इस वर्ष भी सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. यह शिविर रविवार, 7 सितंबर को भोसरी स्थित श्री सालासर हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित किया गया था, जो सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चला. इस दौरान कुल 153 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया. विशेष बात यह रही कि इस वर्ष रक्तदान शिविर के साथ-साथ निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया था. शिविर में रक्त संग्रहण व स्वास्थ्य परीक्षण बाणेर के जुपिटर हॉस्पिटल की टीम द्वारा किया गया. स्वास्थ्य परीक्षण के तहत हीमोग्लोबिन , ब्लडप्रेशर तथा ब्लड शुगर की जांच की गई. शिविर में काव्या इंटरप्राइजेज द्वारा सरकारी सेवा केंद्र का काउंटर भी लगाया गया था और उपस्थित लोगों नें सरकारी दस्तावेजों तथा योजनाओं की जानकारी ली. साथ ही पूर्णिमा के अवसर पर समिति की परंपरा के अनुसार मंदिर में मासिक भजन संध्या का भी आयोजन किया गया तथा रमेश शर्मा द्वारा बालाजी को सवामणी महाप्रसाद लगाया गया, लगभग 300 भक्तों नें महाप्रसाद ग्रहण किया. फिल्टर पानी की व्यवस्था किशन पारीक ने की. इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथियों में भोसरी विधानसभा के प्रथम विधायक तथा मंदिर के आधार स्तम्भ विलास लांडे के सुपुत्र नगरसेवक विक्रांत लांडे के अलावा कई गणमान्य उपस्थित थे. समिति के अध्यक्ष बाबूलाल निर्वाण के नेतृत्व में शंकरलाल बागड़ी, राजेन्द्र सिंह चौधरी, विनोद शर्मा, धनसिंह कस्वां, मनोज काबरा, सतीश भारद्वाज, मुकेश बंसल ,बीरबल कुमावत, उमेश गर्ग, प्रवीण गोयल, सतीश पूनियां, ओम प्रकाश पारीक, विद्याधर जाट, मक्खन सिंह, हीरालाल बागड़ी, प्रकाश वैष्णव, विकास पारीक, श्रवण मुकन्दगढिया, पंकज नेमा, मुकेश कुमावत, सुरेश नेहरा, विकास देवासी, पृथ्वीराज जांगिड़ इत्यादि नें आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.