हरियाणा के अंबाला में मंगलवार सुबह करीब 9 बजे देश की प्रमुख हाइपरमार्केट चेन, विशाल मेगा मार्ट के शाेरूम में आग लग गई. आग ने थाेड़ी ही देर में पूरे माॅल काे चपेट में ले लिया. लाेगाें काे इसका पता तब चला, जब माॅल के शीशे आग की गर्मी से चटककर गिरने शुरू हुए और धुआं बाहर निकलने लगा. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां माैके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने की काेशिश शुरू कर दी.हालांकि, आग ज्यादा फैल जाने से इस पर काबू पाना मुश्किल हाे गया. इसके बाद फायर ब्रिगेड की 5 और गाड़ियां बुलाई गई जिनकी मदद से आग पर काबू पाया जा सका.
फायर अधिकारी तरसेम राणाने बताया कि आग कपड़ाें में फैल गई थी, जिससे इस पर काबू पाने में मुश्किल आई. शीशे भी टूट कर गिर रहे हैं. इसमें काेई जानी नुकसान नहीं हुआ. हालांकि, दमकलकर्मी परमजीत का दम घुट गया.उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया.उन्हाेंने बताया कि ग्राउंड फ्लाेर पर आग नहीं पहुंची थी, लेकिन ऊपर के दाेनाें फ्लाेर पर पूरा सामान जल गयाप्लास्टिक के बैग और कपड़ाें में आग लगी, जाे घंटाें सुलगती रही. आसपास माैजूद 3 बैंक आग काबू में आने तक एहतियातन बंद करवाए गए थे. इसमें से एक बैंक में धुआं भरने से फायर अलार्म बज गया था.फायर अधिकारी के मुताबिक, करीब 6 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया.