साेना पहली बार 1 लाख 10 हजार प्रति दस ग्राम के पार

    10-Sep-2025
Total Views |
 

Gold
साेना पहली बार 1.10 लाख प्रति दस ग्राम के पार पहुंच गया है. इस बार ताे पिछले सारे रिकाॅर्ड ताेड़ दिए हैं. कुछ विशेषज्ञाें के अनुसार डेढ़ लाख रुपये तक जाने का अनुमान बताया है. बढ़ते भाव के चलते निवेशकाें की दिलचस्पी साेने में बढ़ गई है. त्याेहारी सीजन में दाम और बढ़ने का अनुमान है. साेने-चांदी के दाम मंगलवार काे ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए.इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसाेसिएशन के अनुसार आज साेना 1,438 रुपए बढ़कर 1,09,475 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इससे पहले साेना 1,08,037 रुपए पर था. वहीं, चांदी 357 रुपए बढ़कर 1,24,770 रुपए प्रति किलाे हाे गई है. इससे पहले इसकी कीमत 1,24,413 रुपए थी. वहीं, इस महीने यानी सितंबर में ही साेना 7,087 रुपए महंगा हाे चुका है. 31 अगस्त काे ये 1,02,388 रुपए पर था. वहीं चांदी की कीमत इस दाैरान 7,198 रुपए बढ़ी है. 31 अगस्त काे ये 1,17,572 रुपए पर थी. दिल्ली: 24 कैरेट साेने की कीमत 1,10,440 और 22 कैरेट साेने की कीमत 1,01,250.
मुंबई में 24 कैरेट साेने की कीमत 1,10,290 और 22 कैरेट साेने की कीमत 1,01,100 काेलकाता में 24 कैरेट साेने की कीमत 1,10,290 और 22 कैरेट साेने की कीमत 1,01,100, चेन्नई में 24 कैरेट साेने की कीमत 1,10,730 और 22 कैरेट साेने की कीमत 1,01,500 भाेपाल में 24 कैरेट साेने की कीमत 1,10,340 और 22 कैरेट साेने की कीमत 1,01,150. इस साल अब तक साेने की कीमत 33,313 रुपए (40%) बढ़ी है. 31 दिसंबर 2024 काे 10 ग्राम 24 कैरेट साेना 76,162 रुपए का था, जाे अब 1,09,475 रुपए का हाे गया है.चांदी का भाव भी इस दाैरान 38,753 रुपए (43%) बढ़ गया है. 31 दिसंबर 2024 काे एक किलाे चांदी की कीमत 86,017 रुपए थी, जाे अब 1,24,689 रुपए प्रति किलाे हाे गई है. केडिया एडवाइजरी के डाॅयरे्नटर अजय केडिया कहते हैं कि अमेरिका के टैरिफ के चलते जिओ पाॅलिटिकल टेंशन बनी हुई है. इससे गाेल्ड काे सपाेर्ट मिल रहा है और इसकी डिमांड भी बढ़ रही है. ऐसे में इस साल साेना 1 लाख 10 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है.