बाॅलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने मंगलवार काे दिल्ली हाईकाेर्ट में याचिका लगाई और बिना इजाजत उनकी फाेटाे, नाम, पहचान और एआई जनरेटेड अश्लील कंटेंट के इस्तेमाल पर राेक लगाने की मांग की. उन्हाेंने काेर्ट से कहा उनके पर्सनैलिटी राइट्स का उल्लंघन हाे रहा है. एक्ट्रेस के वकील संदीप सेठी ने काेर्ट में कहा कि भ्रामक प्रचार और फायदे के लिए ऐश्वर्या राय की पहचान का धड़ल्ले से गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्हाेंने कहा कि ऐश्वर्या की अश्लील, छेड़छाड़ की गई और एआई जनरेटेड तस्वीरें ऑनलाइन फैलाई जा रही हैं. संदीप सेठी ने इसे ऐश्वर्या की गरिमा और अधिकाराें का गंभीर उल्लंघन बताया. उन्हाेंने कंटेंट की विचलित करने वाली प्रकृति पर जाेर देते हुए कहा कि एक्ट्रेस की तस्वीराें का इस्तेमाल किसी की याैन इच्छाओं काे संतुष्ट करने के लिए किया जा रहा है.