‌‘हेल्दी एजिंग मुफ्त फिजियोथेरेपी कैम्प' संपन्न

संत श्री गोधडीवाले बाबा धाम में शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ जीवन जीने के दिए टिप्स

    10-Sep-2025
Total Views |

bfdbfdbfd 
वाघोली, 9 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

वेिश फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर वाघोली स्थित संत श्री गोधडीवाले बाबा धाम में ‌‘हेल्दी एजिंग मुफ्त फिजियोथेरेपी कैम्प : परामर्श , उपचार एंव मार्गदर्शन' का सफल आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व फिजियोथेरेपिस्ट और ऑस्टियोपैथ डॉ. विनायक देंडगे ने किया. इस कैम्प ने न केवल वरिष्ठ नागरिकों को दर्द और तकलीफ से राहत दी, बल्कि उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ जीवन जीने की नई दिशा भी दिखाई. कैम्प में 55 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों ने लाभ लिया और फिजियोथेरेपिस्ट एवं ऑस्टियोपैथ टीम से उपचार प्राप्त किया. कैम्प में घुटनों और रीढ़ की समस्याएं, जोड़ों का दर्द, मांसपेशियों की जकड़न, नींद की कमी, थकान और उम्र से जुड़ी सामान्य परेशानियों के लिए विशेष सत्र आयोजित किए गए. इस अवसर पर डॉ. विनायक देंडगे ने कहा कि बढ़ती उम्र में फिजियोथेरेपी बेहद आवश्यक है. यह न केवल दर्द और तकलीफ कम करती है, बल्कि मांसपेशियों को मजबूत बनाकर आत्मनिर्भरता और जीवन की गुणवत्ता बढ़ाती है. इसके साथ ही सही आहार और स्वस्थ जीवनशैली अपनाना भी उतना ही महत्वपूर्ण है. आज के दौर में जब दवाइयां अयादा और शारीरिक गतिविधियां कम हो गई हैं, ऐसे में फिजियोथेरेपी बुजुर्गों के लिए वरदान साबित हो रही है. कैम्प में डाइट, व्यायाम, रिलैक्सेशन तकनीक और मानसिक स्वास्थ्य पर भी मार्गदर्शन दिया गया. इस अवसर पर समाजसेवा और सामूहिक कल्याण में योगदान हेतु संत श्री गोधड़ीवाले बाबा धाम को विशेष शिव सम्मान-पत्र भेंट किया गया.