जम्मू-कश्मीर के डाेडा से आप विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी के विराेध में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकाें ने डाेडा और जम्मू-कश्मीर के अन्य हिस्साें में विराेध प्रदर्शन किया. इसके बाद जिले में पुलिस और सुरक्षाबलाें की तैनाती की गई है. मलिक की रिहाई के समर्थन में नारे लगाते हुए उनके सैकड़ाें समर्थकाें ने भाट्यास गांव से एक मार्च निकाला और ‘डाेडा चलाे’ आंदाेलन शुरू कर दिया है.लाेग बड़ी संख्या में जिला मुख्यालय पहुंच रहे हैं. दरअसल, आप की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष मलिक काे 8 सितंबर काे सार्वजनिक व्यवस्था भंग करने के आराेप में पब्लिक सिक्याेरिटी एक्ट के तहत हिरासत में लिया गया था और बाद में उन्हें कठुआ जिला जेल में बंद कर दिया गया था. गांदाेह, भलेसा, चिल्ली पिंगल, कहारा और ठाठरी तहसीलाें के साथ डाेडा जिला मुख्यालय में बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. कुछ स्थानीय लाेगाें का दावा है कि मलिक के कहारा गांव के कई हिस्साें में इंटरनेट सेवाएं धीमी कर दी हैं.मेहराज 2024 में डाेडा से चुनाव जीतकर पहली बार विधायक बने थे.