वीआईटी द्वारा चेन्नई में 13वां वार्षिक दीक्षांत समारोह आयोजित

    10-Sep-2025
Total Views |
vdvd
चेन्नई, 9 सितंबर (आ. प्र.)

वीआईटी चेन्नई का 13वां वार्षिक दीक्षांत समारोह 8 सितंबर को आयोजित हुआ. मुख्य अतिथि तमिलनाडु सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी एवं डिजिटल सेवा मंत्री डॉ. पलानीवेल त्यागराजन ने रैंक धारकों और पीएचडी शोधार्थियों को पदक और उपाधि प्रमाणपत्र प्रदान किए. चेन्नई स्थित बांग्लादेश उप उच्चायोग की उप उच्चायुक्त शेली सालेहिन मुख्य अतिथि थीं. अपने संबोधन में, डॉ. राजन ने लिंग, समुदाय और धर्मों से ऊपर उठकर सभी के लिए शिक्षा तक सार्वभौमिक पहुंच के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने युवाओं से अपनी दृष्टि और मार्ग पर चलने की अपील की. वीआईटी के संस्थापक और कुलाधिपति डॉ. जी वेिशनाथन ने कहा कि अगर इतने सारे युवाओं को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा प्राप्त हो रही है, तो इसका मुख्य कारण माता- पिता का निवेश है. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों से शिक्षा, खासकर उच्च शिक्षा में और अधिक निवेश करने की अपील की. कुल मिलाकर 6,581 स्नातक, स्नातकोत्तर और शोधार्थियों को अपनी डिग्री प्राप्त हुई.