40-50 साल की उम्र में हार्ट डिजीज का जाेखिम

    11-Sep-2025
Total Views |
 

Heart 
महिलाओं में 40 से 50 वर्ष की उम्र में हार्ट डिजीज का रिस्क बढ़ जाता है क्योंकि इस उम्र में मेनाेपाेज की शुरुआत से हाॅर्माेन का रक्षात्मक कवच नहीं मिल पाता. साथ ही तनाव, डिप्रेशन भी कारण हैं.कहीं ये समस्याएं ताे नहीं...छाती में दर्द हाेना, सिकुड़न महसूस हाेना, गर्दन या बाजू में दर्द हाेना.इन बाताें पर अमल करें
 
1. वजन कम करने से ब्लड प्रेशर काे नियंत्रित किया जा सकता ह2. नियमित शारीरिक गतिशीलता जरूरी है, जाे घर के कामाें से पूरी नहीं हाे सकती. इसलिए राेजाना करीब 30 मिनट व्यायाम करें.
3. आहार में मेाटा, अनाज, फल, सब्जियां भरपूर मात्रा में लें.