नेपाल के बाद अब फ्रांस सरकार के खिलाफ बगावत

    11-Sep-2025
Total Views |
 
 
 
Nepal
 
नेपाल के बाद अब फ्रांस सरकार के खिलाफ बगावत पर उतरे फ्रांस के लाेग. करीब डेढ़ लाख से ज्यादा लाेगाें ने सड़काें पर प्रदर्शन किया. राष्ट्रपति मैक्राें से इस्तीफा भी मांगा. राजधानी पैरिस सहित पूरे फ्रांस में भारी अफरातफरी मची.इस बीच प्रदर्शनकारियाें ने आगजनी व जमकर ताेड़फाेड़ किए. जगह-जगह पुलिस के साथ झड़पें भी हुई. प्रदर्शनकारियाें ने सरकार पर भारी भ्रष्टाचार करने व देश काे कर्ज में डुबाने का आराेप लगाया.एक साल में 4 बार प्रधानमंत्री बदलने व फ्रांस की अर्थव्यवस्था चाैपट करने के खिलाफ लाेगाें के सब्र का बांध आखिर टूट ही गया.राष्ट्रपति मैक्राें की आर्थिक नीतियाें काे देश काे तबाही की ओर ले जाने वाला बताया. वहीं दूसरी ओर प्रदर्शनकारियाें पर नियंत्रण पाने के लिए एक लाख पुलिस कर्मियाें ने माेर्चा संभाला.
 
इस बीच माेर्चा संभालने के लिए सेना भी मैदान में उतरी. करीब 300 से ज्यादा प्रदर्शनकारियाें काे गिरफ्तार कर लिया गया. फ्रांस में बुधवार से शुरू हुए ‘ब्लाॅक एवरीथिंग’ यानी सब कुछ राेक दाे मूमेंट में 30 से ज्यादा जगहाें पर प्रदर्शन हाे हुए. इस प्रदर्शन काे वामपंथी पार्टी फ्रांस अनबाउंड का भी समर्थन मिला है. इसी बीच फ्रांस के ट्रेड यूनियनाें ने भी कहा था कि वे 18 सितंबर काे बजट प्रस्तावाें के खिलाफ देशव्यापी विराेध प्रदर्शन करेंगे. फ्रांस के गृह मंत्री ब्रूनाे रिटेलाे ने बताया कि बुधवार काे प्रदर्शनकारियाें ने कई शहराें और कस्बाें में सड़काें काे जाम कर दिया.जगह-जगह पुलिस और प्रदर्शनकारियाें के बीच झड़पें हुईं.
 
हालात काबू में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गाेले दागे. मंत्री ने कहा कि आंदाेलन की शुरुआत में ही करीब 200 लाेगाें काे गिरफ्तार कर लिया गया. ब्लाॅक एवरीथिंग माेमेंट साेशल मीडिया पर शुरू हुआ. इसमें 10 सितंबर काे देशभर में सबकुछ बंद करने की अपील की गई थी. यह आंदाेलन प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे चुके फ्रांस्वा बायराे की बजट नीतियाें के खिलाफ शुरू हुआ था. बायराे ने सार्वजनिक खर्च में लगभग 4 लाख कराेड़ रुपए की कटाैती कर दी थी. इससे देशभर में पेंशन पर राेक लग गई थी और बाकी कई सामाजिक याेजनाओं में कटाैती कर दी गई थी.इससे लाेग नाराज हाे गए थे. नकाबपाेश प्रदर्शनकारियाें ने जगह-जगह कचरे के डिब्बे और बैरिकेड्स लगाकर सड़कें जाम कर दीं. बाेरदाॅ और मार्सिले जैसे शहराें में भीड़ ने चाैराहाें काे घेर लिया.