शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट के प्रमुख उद्धव ठाकरे बुधवार काे एक बार फिर मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे से मिलने उनके घर गए. इससे पहले उद्धव ठाकरे गणेश उत्सव के माैके पर राज के घर गए थे. उसके बाद बुधवार काे एक बार फिर उनके घर गए.
इस मुलाकात ने आगामी स्थानीय निकाय चुनावाें की पृष्ठभूमि में ठाकरे बंधुओं के एक साथ आने की चर्चा काे बल दिया हैमहाराष्ट्र की राजनीति में पिछले कुछ महीनाें से ठाकरे बंधुओं के गठबंधन की चर्चा चल रही है.कुछ दिन पहले राज ठाकरे उद्धव ठाकरे के आवास पर गए थे. उसके बाद, उद्धव ठाकरे कई सालाें के बाद गणेश उत्सव के माैके पर राज के घर गए. इस मुलाकात के दाैरान उन्हाेंने वहीं रात्रि भाेज भी किया था. उसके बाद उद्धव ठाकरे एक बार फिर राज के आवास शिवतीर्थ गए. वह वहाकरीब ढाई घंटे तक रहे. उद्धव का यह दाैरा पारिवारिक है या राजनीतिक? यह अभी स्पष्ट नहीं है. लेकिन उद्धव के साथ सांसद संजय राउत और विधायक अनिल परब भी माैजूद थे. इसलिए, यह दावा किया जा रहा है कि दाेनाें नेताओं के बीच इस बैठक के दाैरान आगामी स्थानीय सरकार चुनावाें सहित संभावित राजनीतिक माेर्चे पर चर्चा चल रही है.