अमेरिका भारत के साथ व्यापार बढ़ाने वार्ता काे लेकर इच्छुक:डाेनाल्ड ट्रंप

    11-Sep-2025
Total Views |
 


Trump
 
राष्ट्रपति डाेनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और भारत दाेनाें देशाें के बीच व्यापार बाधाओं काे दूर करने के लिए बातचीत फिर से शुरू करेंगे और इसी के साथ उन्हाेंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी से बात करने की इच्छा जताई.अमेरिका की ओर से भारत पर लगाये गये भारी आयात शुल्क के बावजूद भी भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित व्यापार समझाैते पर सकारात्मक प्रगति का रुख देखने काे मिल रहा हैं. राष्ट्रपति डाेनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने अपने-अपने देशाें के अधिकारियाें काे निर्देश दिया है कि आने वाले हफ्ताें में वार्ता काे सफल नतीजे तक पहुंचाया जाए.राष्ट्रपति ट्रंप ने साेशल मीडिया पर लिखा, मुझे यह घाेषणा करते हुए खुशी हाे रही है कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार बाधाओं काे दूर करने के लिए बातचीत जारी है. मैं अपने बहुत अच्छे मित्र पीएम माेदी से आने वाले हफ्ताें में बातचीत करने की प्रतीक्षा कर रहा हूं.