सिख संगत ने बाढ़ पीड़ितों हेतु राहत सामग्री भेजी

    12-Sep-2025
Total Views |
ngfngf
पुणे, 11 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

पंजाब में आई भीषण बाढ़ से हुए भारी नुकसान के बीच पुणे की सिख संगत ने राहत कार्यों में सक्रिय योगदान जारी रखा है. 1 सितम्बर को पूना कैम्प सिख एसोसिएशन ने 21 लाख की सहायता राशि दी थी. अब दूध पाउडर, दवाइयां, सैनिटरी नैपकिन, स्कूल सामग्री, कपड़े, जूते और चाय सहित जशरी वस्तुओं से भरा 32 फीट का कंटेनर ट्रक पंजाब रवाना किया गया. यह राहत सामग्री अकाल पुरख की फौज के माध्यम से जमीनी स्तर पर पहुंचाई जाएगी. राहत ट्रक को जॉइंट चैरिटी कमिश्नर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पैकिंग और लोडिंग में महिला टीम, गुरुद्वारा स्टाफ तथा सेना के जवानों का विशेष योगदान रहा. जॉइंट चैरिटी कमिश्नर राहूल गोपालराव मामू, डिप्टी चैरिटी कमिश्नर राजेश मोहनलाल परदेशी, एसीस्टंट चैरिटी कमिश्नर सुधीर कांबले, रजिस्ट्रार शंकर गडाले, कैम्प स्थित गुरूद्वारा गुरूनानक दरबार के अध्यक्ष चरणजीत सिंह सहानी, सुरिंदर एस.धुप्पर, विकी ओबेरॉय, एन.एस.बक्शी, डी.एस.बेदी, अमरजीत छाबरा, जसविंदर, एम.एस. कंधारी उपस्थित थे. गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार एवं पूना कैम्प सिख एसोसिएशन ने पुणे संगत और हिंदू-मुस्लिम भाइयों का सहयोग के लिए आभार जताते हुए कहा कि यह पहल सरबत दा भला की भावना का प्रतीक है.