‌‘मैट्रिक्स सोल्यूशन्स' के शानदार ऑफिस का उद्घाटन संपन्न

    12-Sep-2025
Total Views |
bfbf
शहर की प्रख्यात बार्टर कंपनी ‌‘मैट्रिक्स सोल्यूशन्स' के अत्याधुनिक शानदार ऑफिस का उद्घाटन हाल ही में अनेक गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ. पुणे स्टेशन पर साधु वासवानी चौक के पास स्थित नवनिर्मित कमर्शियल कॉम्प्लेक्स ‌‘ब्रह्मा बुलेवार्ड' की पांचवीं मंजिल पर यह ऑफिस बनाया गया है. उल्लेखनीय है कि मैट्रिक्स सोल्यूशन्स का पूरे देश में बार्टर का बड़ा व्यवसाय है और अनेक बड़ी नेशनल-मल्टी नेशनल कंपनियां इससे जुड़ी हुई हैं. इसके संस्थापक भरत जैन-राणावत हैं. उद्घाटन के अवसर पर पुणे तथा मुंबई के व्यापार, उद्योग, रियल इस्टेट व मीडिया क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्यों ने उपस्थित रहकर अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कीं. उक्त अवसर पर ली गई तस्वीर में दिखाई दे रहे हैं मैट्रिक्स सोल्यूशन्स के डायरेक्टर्स भरत जैन, आर्यन जैन, सारिका भरत जैन, परिना जैन तथा सीईओ रिचा पारेख व वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स) गणेश चेट्टियार.