आकाश भारती लगातार दूसरी बार भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के शहर अध्यक्ष बने

    13-Sep-2025
Total Views |
bfdbfd 
 पिंपरी, 12 सितंबर (आ.प्र.)
पिंपरी-चिंचवड़ शहर भारतीय जनता पार्टी के उत्तर भारतीय मोर्चा के शहर अध्यक्ष पद पर लगातार दूसरी बार आकाश भारती की नियुक्ति की गई है. बुधवार को भाजपा शहर अध्यक्ष शत्रुघ्न काटे के हाथों आकाश भारती को नियुक्तिपत्र सौंपा गया. इस अवसर पर महासचिव(संगठन)एडवोकेट मोरेश्वर शेडगे,पूर्व नगरसेवक शीतल शिंदे, महासचिव विकास डोलस,महासचिव मधुकर बच्चे,महासचिव वैशाली खाड़े समेत कई मान्यवर पदाधिकारी और बडी संख्या में उत्तर भारतीय मोर्चा के युवा उपस्थित थे. शत्रुघ्न काटे ने नियुक्तिपत्र देते हुए कहा है कि भाजपा संगठन को और मजबुत बनाने,सामाजिक,धार्मिक स्तरीय भव्य कार्यक्रम लेने तथा उत्तर भारतीय मतदाताओं को आगामी मनपा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य करने के लिए जिम्मेदारी सौंपी है. साथ ही राजनीति में उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. आकाश भारती की लगातार दूसरी बार नियुक्ति की खबर लगते ही उत्तर भारतीय समाज में खुशी की लहर दौड़ गई है. उत्तर भारतीय समाज ने शहर अध्यक्ष शत्रुघ्न काटे का आभार प्रकट किया और भाजपा के साथ मजबूती से खड़े रहने का संकल्प लिया. भाजपा विधायक शंकर जगताप,विश्व श्रीराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट डॉ.लालबाबू गुप्ता,भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष और सदस्य-केंद्रीय देख रेख समिति,सामाजिक न्याय व अधिरिक्त मंत्रालय,भारत सरकार बबलू सोनकर,भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के प्रदेश महामंत्री प्रद्युम्न शुक्ला ने अपनी शुभकामनाएं भेजी हैं.