लखनऊ में भीषण सड़क हादसा: 5 की माैत

    13-Sep-2025
Total Views |

 
Accident
हरदाेई से लखनऊ की ओर जा रही कैसरबाग डिपाे की राेडवेज बस हादसे का शिकार हाे गई्. एक टैंकर काे बचाने का चक्कर में बस कई सवार काे टक्कर मारते हुए गहरी खाई में जा गिरी. इस सड़क हादसे में 5 लाेगाें की माैत हाे गई, जबकि 19 लाेग गंभीर रूप से घायल हाे गए. काकाेरी इलाके में गाेलाकुआं के पास कैसरबाग डिपाे की राेडवेज बस हादसे का शिकार हाे गई. सड़क किनारे खड़े टैंकर काे बचाने के चक्कर में बस चार से पांच बाइक सवाराें काे टक्कर मारते हुए गहरी खाई में जा गिरी.हादसे में अब तक पांच लाेगाें की माैत हाे गई है और कई घायल बताए गए. घायलाें का लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि गाेलाकुआं के पास सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था और पेड़ लगाए गए थे, जिनमें टैंकर से पानी डाला जा रहा था.
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि चालक टैंकर काे सड़क किनारे खड़ा कर कहीं चला गया था. सीएम याेगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जताया है. उन्हाेंने अधिकारियाें काे निर्देश दिया कि माैके पर जाकर राहत कार्य तेज करें. गुरुवार की देर शाम कैसरबाग बस स्टैंड से करीब 54 सवारियाें काे लेकर बस हरदाेई से लखनऊ के लिए निकली थी. काकाेरी के टिकैतगंज के पास एक टैंकर से उसकी टक्कर हाे गई. काकाेरी इलाके में पलटी बस पर डिप्टी सीएमओ लखनऊ और काकाेरी सीएचसी अधीक्षक डाॅ. कपिल देव मिश्रा ने कहा, यहां तेरह मरीज लाए गए थे.