अली दारूवाला ‌‘दारा शिकाेह राष्ट्रीय पुरस्कार' से सम्मानित

बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के हाथों पुरस्कार प्रदान

    13-Sep-2025
Total Views |
vbfdbfd
शवाजीनगर, 12 सितंबर (आ.प्र.)

पुणे निवासी अली दारूवाला को पहला दारा शिकोह पुरस्कार प्रदान किया गया है. बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के हाथों उनका यह सम्मान हुआ. नई दिल्ली के कांस्ट्यूिशन क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित इस पुरस्कार वितरण समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक सुनील देवधर, चाणक्य मंडल के संस्थापक अविनाश धर्माधिकारी सहित कई प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं. इस कार्यक्रम में आरिफ मोहम्मद खान ने घोषणा की कि दारा शिकोह (सम्राट शाहजहां के पुत्र) का शहादत दिवस अब से हर साल 30 अगस्त को मनाया जाएगा. गौरतलब है कि अली दारूवाला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर आकृष्ट हुए कार्यकर्ता स्वयंसेवक हैं. वह राम जन्मभूमि, कृष्ण मंदिर, काशी वेिशेेशर जैसे मंदिरों के पुनरुद्धार में सक्रिय हैं. साथ ही मुस्लिम कट्टरपंथियों के आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाते हैं. अली दारूवाला भाजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं. उन्हें उनके कार्यों के लिए पहला दारा शिकोह पुरस्कार दिया गया. इस पुरस्कार के बारे में जानकारी देते हुए अली दारूवाला ने बताया कि अपने मुस्लिम विचारों के बावजूद, दारा शिकोह ने वेदांत, रामायण, महाभारत जैसे कई प्राचीन संस्कृत हिंदू ग्रंथों का फारसी और अरबी में अनुवाद किया. उनका मानना था कि अगर भारत पर शासन करना है, तो उसे प्राचीन संस्कृति और सभ्यता के साथ आत्मसात करना होगा. अली दारूवाला ने कहा कि इस लिहाज से यह कहना गलत नहीं होगा कि दारा शिकोह पहले रूढ़िवादी हिंदुत्व-प्रेमी मुसलमान थे.