ब्राज़ील के पूर्व राष्ट्रपति काे 27 साल की जेल !

    13-Sep-2025
Total Views |
 

Brazil 
 
 
ब्राज़ील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बाेल्साेनाराे काे सैन्य तख्तापलट की साजिश रचने का दाेषी पाए जाने पर 27 साल 3 महीने जेल की सजा सुनाई गई है. बीबीसी की रिपाेर्ट के अनुसार सुप्रीम काेर्ट के 5 न्यायाधीशाें के एक पैनल ने पूर्व राष्ट्रपति काे दाेषी ठहराए जाने के कुछ ही घंटाें बाद यह सजा सुनाई.बाेल्साेनाराे पर 2022 का चुनाव अपने वामपंथी प्रतिद्वंद्वी लुईज़ इनासियाे लूला दा सिल्वा से हारने के बाद सत्ता में बने रहने के उद्देश्य से रची गई एक साजिश का नेतृत्व करने का आराेप है.4 न्यायाधीशाें ने उन्हें दाेषी पाया जबकि एक ने उन्हें बरी करने काे कहा. घर में नज़रबंद बाेल्साेनाराे इस मुकदमे में शामिल नहीं हुए. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्काे रुबियाे ने कहा कि ब्राज़ील के सुप्रीम काेर्ट ने पूर्व राष्ट्रपति जायर बाेल्साेनाराे काे कैद करने का अन्यायपूर्ण फैसला सुनाया है और इस षडयंत्र का जवाब देने की धमकी दी.