JBN की बैठक में 6.7 करोड रुपये का हुआ कारोबार
लगभग 120 प्रतिष्ठित उद्यमी उपस्थित रहे; ‘मीट, ग्रीट एंड नेटवर्क" की थीम पर आयोजन
13-Sep-2025
Total Views |
लुल्लानगर, 12 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) जीतो बिजनेस नेटवर्क यूथ पुणे ने गुरुवार (11 सितंबर) को उद्योग और व्यापार क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियों की उपस्थिति में जेबीएन बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में जीतो एपेक्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय भंडारी, जीतो पुणे के अध्यक्ष इंद्रकुमार छाजेड़ सहित उद्योग और व्यापार क्षेत्र के 120 प्रतिष्ठित उद्यमियों ने भाग लिया. मीट, ग्रीट एंड नेटवर्क की थीम के साथ यह जेबीएन बैठक लुल्लानगर स्थित होटल अतिथी में आयोजित की गई. इस जेबीएन बैठक की खास बात यह रही कि इसमें 18 से 36 वर्ष की आयु के बड़ी संख्या में उद्यमी और व्यवसायी शामिल हुए. इस बैठक में व्यापार वृद्धि के लिए नेटवर्किंग और रेफरल प्राप्त हुए. इससे 6.7 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ. जेबीएन बैठकों में अब तक कुल 230 करोड़ रुपयों का कारोबार हो चुका है. जेबीएन यूथ पुणे द्वारा आयोजित इस जेबीएन बैठक में जीतो पुणे यूथ विंग के अध्यक्ष गौरव बाठिया, मुख्य सचिव सुयोग बोरा, जेबीएन समन्वयक भूषण चोपड़ा और सह-समन्वयक यश रुणवाल ने विशेष योगदान दिया.
लर्न, अर्न और रिटर्न की नीति होनी चाहिए युवाओं को उद्योग और व्यापार में निडर होकर काम करना चाहिए. आत्मविश्वास काम से आता है. युवा पीढ़ी का लक्ष्य पहले सीखना, फिर कमाना और फिर समाज को कुछ वापस देना होना चाहिए. यदि आप सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको एक मजबूत नेटवर्क बनाना होगा. आपके पास जितना अधिक नेटवर्क होगा, आपकी नेटवर्थ उतनी ही अधिक बढ़ेगी. यही एक सफल व्यवसाय की कुंजी है. इसलिए जीतो में जेबीएन जैसी पहल लागू की जाती है. जेबीएन के माध्यम से एक नेटवर्क बनाया जाता है. रेफरल प्राप्त होते हैं और यह उद्योग एवं व्यापार के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. जीतो संगठन की सफलता इसी नेटवर्क के कारण है.
- विजय भंडारी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जीतो एपेक्स
नेटवर्किंग के लिए जेबीएन निश्चित रूप से उपयोगी यदि आप जीतो के सदस्य हैं, तो आप जेबीएन के माध्यम से अपने व्यवसाय के लिए आवश्यक नेटवर्क बना सकते हैं. जेबीएन में रेफरल प्राप्त होते हैं और इससे व्यवसाय में वृद्धि होती है. जीतो पुणे युवा विंग ने जेबीएन बैठक का सफलतापूर्वक आयोजन किया. यह निश्चित रूप से उपयोगी होगा.
- इंद्रकुमार छाजेड़, अध्यक्ष, जीतो पुणे