छत्तीसगढ़ में जादुई कलश के नाम पर कराेड़ाें की ठगी उजागर

    13-Sep-2025
Total Views |
 

CH 
 
छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने एक बड़ी ठगी के मामले का भंडाफाेड़ करते हुए 4 आराेपियाें काे गिरफ्तार किया है. इन पर आराेप है कि उन्हाेंने एक ‘जादुई कलश’ के नाम पर जशपुर, सरगुजा, काेरबा, रायगढ़ और बिलासपुर जिले के हजाराें भाेले-भाले ग्रामीणाें से कराेड़ाें रुपए ठगे हैं.गिरफ्तार किए गए आराेपियाें में राजेंद्र कुमार दिव्य (उम्र-46), तुरेंद्र कुमार दिव्य उर्फ मनीष (उम्र-38), प्रकाश चंद धृतलहरे (उम्र-40) और उपेंद्र कुमार सारथी (उम्र-56) शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि मामले में दाे अन्य आराेपी महेंद्र बहादुर सिंह ठाकुर और एक अन्य फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है. पुलिस ने बताया कि आराेपियाें ने एक फर्जी कंपनी ‘आर.पी. ग्रुप’ बनाई और दावा किया कि काेरबा जिले के मंडवारानी में एक‘ जादुई कलश’ मिला है, जाे चावल जैसी चीजाें काे अपनी ओर खींच सकता है.उन्हाेंने लाेगाें काे यह झांसा दिया कि इस कलश काे विदेशाें में अरबाें रुपए में बेचा जाएगा और उससे हाेने वाला मुनाफा कंपनी के सदस्याें के बीच बांटा जाएगा, जिसमें प्रत्येक सदस्य काे 1 से 5 कराेड़ रुपए तक मिलेंगे.
 
इस लालच में आकर हजाराें लाेगाें ने सदस्यता शुल्क, सिक्यूरिटी मनी और प्राेसेसिंग फीस के नाम पर 25,000 से 50,000 रुपए तक जमा किए. आराेपियाें ने पीडिताें के आधार कार्ड, पैन कार्ड और फाेटाे भी इकट्ठा किए.पूछताछ के दाैरान आराेपियाें ने अब तक लगभग 1 कराेड़ 94 लाख रुपए की ठगी स्वीकार की है, हालांकि पुलिस का मानना है कि यह रकम और बढ़ सकती है क्याेंकि जांच में और भी पीडित सामने आ रहे हैं. पुलिस ने आराेपियाें से 13 लाख रुपए मूल्य की एक कार, माेबाइल फाेन और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि माेहन सिंह ने बताया कि यह एक बहुत बड़ा ठगी मामला है, जिसमें ग्रामीण इलाकाें के सैकड़ाें लाेग शिकार बने हैं. गिरफ्तार आराेपियाें काे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और फरार आराेपियाें की तलाश जारी है. उन्हाेंने आम जनता से अपील की कि ऐसे किसी भी प्रकार के अवास्तविक लालच में न आएं और किसी भी संदेहास्पद गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस काे दें.