मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बेंगलुरु के शिवाजीनगर मेट्राे स्टेशन का नाम बदलकर सेंट मैरी स्टेशन करने के कर्नाटक सरकार के फैसले की निंदा की. फडणवीस ने कहा, यह कर्नाटक की कांग्रेस सरकार द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान है.जवाहरलाल नेहरू के समय से ही कांग्रेस में छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान करने की परंपरा रही है. नेहरू ने अपनी पुस्तक डिस्कवरी ऑफ इंडिया में छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में प्रतिकूल राय व्यक्त की थी. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि कर्नाटक के कांग्रेसी मुख्यमंत्री काे सद्बुद्धि दें. उन्हें इस तरह के नाम परिवर्तन कर धार्मिक तनाव पैदा नहीं करना चाहिए.
कर्नाटक में उस समय राजनीतिक विवाद खड़ा हाे गया जब मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बेंगलुरु में शिवाजीनगर मेट्राे स्टेशन का नाम बदलकर सेंट मैरी के नाम पर रखने का वादा किया. यह घाेषणा साेमवार काे सेंट मैरी बेसिलिका में वार्षिक भाेज के दाैरान की गई, जहां सिद्धारमैया ने आर्कबिशप पीटर मचाडाे से वादा किया कि सरकार अनुराेध पर सकारात्मक रूप से विचार करेगी.उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने सिद्धारमैया की टिप्पणी का समर्थन करते हुए कहा कि समुदाय के अनुराेधाें पर प्रतिक्रिया देना असामान्य बात नहीं है.