महावितरण राष्ट्रीय विद्युत क्षेत्र रैंकिंग में शीर्ष पर

    13-Sep-2025
Total Views |
 

Maha 
 
राज्य की विद्युत वितरण कंपनी महावितरण ने विद्युत मंत्रालय द्वारा निर्धारित रैंकिंग में 100 में से 93 अंक प्राप्त कर भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.आरईसी लिमिटेड और पावर फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने विद्युत मंत्रालय की ओर से रैंकिंग आयाेजित की और राज्याें और केंद्र शासित प्रदेशाें के नियामक प्रदर्शन की रेटिंग शीर्षक से रिपाेर्ट तैयार की. पश्चिमी भारत के राज्याें और केंद्र शासित प्रदेशाें में महाराष्ट्र शीर्ष पर रहा, जिसे 93 अंकाें के साथ ए रेटिंग मिली. इसके बाद मध्य प्रदेश (84.5 अंक), गाेवा (74 अंक), दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव (74अंक), गुजरात (67 अंक) और छत्तीसगढ़ (52 अंक) का स्थान रहा. यह रैंकिंग पांच प्रमुख मानदंडाें पर आधारित थी. महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल), जिसे महावितरण के नाम से जाना जाता है, ने तीन श्रेणियाें में 10 में से 10 अंक प्राप्त किए: संसाधन पर्याप्तता (32 में से 32 अंक), ऊर्जा संक्रमण (15 में से 15 अंक), और नियामक अनुपालन (5 में से 5 अंक).
 
वित्तीय व्यवहार्यता के मामले में, एमएसईडीसीएल काे 25 में से 24 अंक मिले, और जीवनयापन और व्यवसाय सुगमता की श्रेणी में, उसे 23 में से 17 अंक मिले. तुलना के लिए, इस श्रेणी में गुजरात काे 14 और मध्य प्रदेश काे 16 अंक मिले. रेटिंग प्रक्रिया इस साल 3 मार्च काे शुरू हुई. राष्ट्रीय स्तर पर, 85 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले राज्याें काे ग्रुप ए में शामिल किया गया, जिसमें महाराष्ट्र सहित कुल आठ राज्य शामिल थे. महावितरण ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में अपने प्रदर्शन के दम पर यह सफलता हासिल की है. मैं मुख्यमंत्री काे उनके सहयाेग के लिए धन्यवाद देता हूं और अधिकारियाें व कर्मचारियाें काे बधाई देता हूं, महावितरण के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक लाेकेश चंद्र ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा.
 
किसानाें के लिए 16,000 मेगावाट की साैर ऊर्जा परियाेजना राज्य में किसानाें काे दिन में बिजली उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 16,000 मेगावाट की साैर ऊर्जा परियाेजना, मुख्यमंत्री साैर कृषि वाहिनी याेजना 2.0 (एमएसकेवीवाय 2.0) का क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिसमें महावितरण अग्रणी भूमिका निभा रहा है. यह महाराष्ट्र के ऊर्जा परिवर्तन के लिए एक क्रांतिकारी परियाेजना है. खेताें में साैर पंप लगाने में भी राज्य देश में अग्रणी है. बिजली आपूर्ति नेटवर्क काे और मज़बूत बनाने के लिए, महावितरण द्वारा आरडीएसएस याेजना के अंतर्गत बुनियादी ढांचे का काम प्रभावी ढंग से किया जा रहा है. ऊर्जा संक्रमण में सुधार, शुल्काें में कमी और बुनियादी ढाँचे काे बेहतर बनाने में मिली सफलता के कारण महावितरण काे 100 में से 93 अंक और राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष रैंक हासिल करने में मदद मिली है.