माॅरीशस के पीएम ने पत्नी संग रामलला के दर्शन किए

    13-Sep-2025
Total Views |
 

Mauritius 
 
माॅरीशस के पीएम नवीनचंद्र रामगुलाम ने पत्नी के साथ शुक्रवार दाेपहर अयाेध्या पहुंचे. एयरपाेर्ट पर सीएम याेगी ने बुके देकर स्वागत किया. इसके बाद पीएम अपने पत्नी और डेलीगेट्स के साथ राम मंदिर पहुंचे. यहां उन्हाेंने 25 मिनट तक रामलला के दर्शन पूजन किए. करीब 45 मिनट तक अयाेध्या में रहे. इसके बाद देहरादून के लिए रवाना हाे गए. वहीं सुबह करीब पाैने दस बजे काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए. बाबा विश्वनाथ का षाेडशाेपचार विधि से अभिषेक भी किया. करीब आधे घंटे तक बाबा के दरबार में रहे. इससे पहले, गुरुवार शाम काे माॅरीशस पीएम दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल हुए. उनके साथ पत्नी और 70 डेलीगेट्स भी थे. उन्हाेंने गंगा काे पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लिया और पत्नी के साथ सेल्फी भी ली. माॅरीशस पीएम बुधवार शाम काे काशी पहुंचे थे.गुरुवार काे उन्हाेंने प्रधानमंत्री माेदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता की थी. इस दाैरान पीएम माेदी ने कहा था- भारत और माॅरीशस पार्टनर नहीं, परिवार हैं. यह सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक मिलन है.