नेपाल की संसद भंग: सुशीला कार्की अंतरिम पीएम बनीं

    13-Sep-2025
Total Views |
 

Nepal 
नेपाल की पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री आखिरकार बन ही गईं, उन्हाेंने राष्ट्रपति भवन में रात 8:45 बजे शपथ ली. बता दें किनेपाल में तख्तापलट के 4 दिन बाद आर्मी, राष्ट्रपति औरGen-Z नेताओं की कई दाैर बैठकाें के बाद यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया. उनके साथ ही अब कई मंत्रियाें काे भी सरकार में माैका मिलेगा. उन्हाेंने बनारस हदू यूनिवर्सिटी से पाॅलिटिकल साइंस में पाेस्ट ग्रेजुएशन किया है. उधर, नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पाैडेल ने संसद भंग कर दी है. बता दें किGen-Z नेता संसद काे भंग करने की मांग पर अड़े थे. दूसरी तरफ, नेपाल में साेशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे आंदाेलन के दाैरान भारतीय पत्रकाराें के साथ मारपीट और बदसलूकी की कई घटनाएं सामने आई हैं. स्मरण रहे कि नेपाल में अंतरिम पीएम बन जाने से न सिर्फ नेपाल बल्कि भारत सहित कई देशाें ने राहत की सांस ली है. नेपाल में राजनीतिक संकट के चलते भारत का 1 लाख कराेड़ दांव पर लग गया था.
 
इसके अलावा सरकारी तथा प्राइवेट कंपनियाें के अरबाें रुपयाें के प्राेजे्नट भी ठप पड़े हुए थे. यहां भारत की 150 से ज्यादा कंपनियां काम कर रहीं हैं. लाखाें लाेगाें काे राेजगार दिया है. इसके अलावा राेड. बिजली, कंस्ट्र्नशन, ट्रांसमिशन लाइनाें सहित दर्जनाें बड़ी याेजनाओं में बड़ा निवेश कर रखा है. भारत और नेपाल सदियाें से एक दूसरे के साथ व्यापार करते आए हैं. लैंडलाॅक्ड (चाराें ओर जमीन से घिरे) नेपाल के लिए भारत एकमात्र ऐसा देश है जाे बाॅर्डर पर 22 जगहाें से नेपाल काे सामान मुहैया कराता आया है. भारत, नेपाल का सबसे बड़ा व्यापार साझेदार हाेने के साथ-साथ विदेशी निवेश का भी सबसे बड़ा स्राेत है. नेपाल काे मिलने वाले कुल विदेशी निवेश में लगभग 35 प्रतिशत हिस्सा भारत से आता है. नेपाल राष्ट्र बैंक के अनुसार जुलाई 2023 में ये आंकड़ा 755.12 मिलियन डाॅलर है. नेपाल में लगभग 150 भारतीय उद्यम कार्यरत हैं जाे मैन्युफैक्चरिंग, सेवा (बैंकिंग, बीमा, पाेर्ट, शिक्षा और दूरसंचार), ऊर्जा क्षेत्र और पर्यटन उद्याेगाें में कार्यरत हैं. भारतीय कंपनियाें और निवेशाें ने नेपाल में औद्याेगीकरण, राेजगार सृजन, सरकारी राजस्व और निर्यात आय में याेगदान देकर नेपाल की राष्ट्रीय आर्थिक यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.