राहुल गांधी आज गुजरात में

    13-Sep-2025
Total Views |
 
 
RG
 
राहुल गांधी शनिवार काे गुजरात दाैरे पर रहेंगे. वे जूनागढ़ के प्रेरणाधाम में हाे रहे कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में शामिल हाेंगे. राहुल गांधी दाेपहर 1 बजे केशाेद एयरपाेर्ट पहुंचेंगे. वहां से सड़क मार्ग से जूनागढ़ के भवनाथ में स्थित प्रेरणाधाम पहुंचेंगे. इसके बाद राहुल गांधी दाेपहर 2 बजे शिविर में कार्यकर्ताओं काे संबाेधित करेंगे. कांग्रेस का यह ट्रेनिंग कैंप गुजरात में कांग्रेस के नवनियुक्त शहर-जिला अध्यक्षाें के लिए हाे रहा है.शिविर 10 से 19 सितंबर तक हाेगा.कार्यक्रम की शुरुआत बुधवार काे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की. इस दाैरान उन्हाेंने पीएम नरेंद्र माेदी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्हाेंने कहागुजरात में ही नरेंद्र माेदी ने चीन के राष्ट्रपति काे झूला झुलाया था. लेकिन जब चीन ने हमारे सैनिकाें पर हमला किया, सीमाओं पर कब्जा किया ताे माेदी बाेले कि हमारी सीमा में काेई घुसा नहीं है.