संजय राठी स्टेशनरी, कटलरी एसोसिएशन के अध्यक्ष नियुक्त

    13-Sep-2025
Total Views |
 
grgr
 
शिवाजीनगर, 12 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

संजय राठी स्टेशनरी, कटलरी एवं जनरल मर्चें ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं. साथ ही 2025-2027 के कार्यकाल के लिए नई कार्यकारिणी में नितिन पंडित को उपाध्यक्ष, किशोर चांडक को सचिव, मनीष परदेशी को संयुक्त सचिव और सुनील शिंगवी को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. यह चुनाव संगठन की 64वीं वार्षिक आम बैठक में किया गया. गौरतलब है कि नवनियुक्त अध्यक्ष संजय राठी कर्वे रोड स्थित सागर स्वीट्स के निदेशक हैं. बैठक में सचिन जोशी, किशोर पिरगल, मोहन कुडचे, सुरेश नेउरगांवकर, दिलीप कुम्भोजकर, मदन सिंह राजपूत, अरविंद पटवर्धन, सूर्यकांत पाठक, राजेश गांधी, सुनील शिंगवी, मनीष परदेशी, अनिल प्रभुणे, राजकुमार गोयल, मोहन सखारिया, अविनाश मजूमदार, अन्य लोगों के साथ-साथ पदाधिकारी, सलाहकार, ट्रस्टी और कार्यकारी बोर्ड के सदस्य भी उपस्थित थे.