विेशेश आध्यात्मिक सम्मेलन आज से दिल्ली में

आठ दिवसीय सम्मेलन में शांति और मानव एकता पर होगा मंथन; राजिन्दर सिंह जी महाराज करेंगे मार्गदर्शन

    13-Sep-2025
Total Views |
bdbf
नई दिल्ली, 12 सितंबर (आ.प्र.)

अध्यात्म, शांति और ध्यान-अभ्यास जैसे मूल्यों को समर्पित ‌‘29वां वेिश आध्यात्मिक सम्मेलन' शनिवार, 13 सितंबर से आरंभ हो रहा है. यह आयोजन 13 से 18 सितंबर तक दिल्ली के कृपाल बाग में और 19 से 20 सितंबर तक दिल्ली के बुराड़ी स्थित संत दर्शन सिंह जी धाम में आयोजित किया जाएगा. सम्मेलन की अध्यक्षता वेिशविख्यात आध्यात्मिक गुरु और सावन कृपाल रूहानी मिशन के प्रमुख संत राजिन्दर सिंह जी महाराज करेंगे. 8 दिवसीय इस आयोजन में विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधि और वेिशभर से आए प्रतिभागी एक ही मंच पर एकत्र होकर शांति, मानव एकता और करुणा जैसे महत्वपूर्ण आध्यात्मिक विषयों पर संवाद करेंगे. इसके साथ ही सम्मेलन में कई सेमिनार, ध्यानअभ्य ास की कार्यशालाएं और मानव कल्याण से जुड़ी गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी. प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले इस वेिश आध्यात्मिक सम्मेलन में भारत और वेिशभर के अनेक देशों से हजारों की संख्या में लोग भाग लेते हैं, जो मनुष्य जीवन के सर्वो च्च उद्देश्य ध्यान-अभ्यास के द्वारा प्रभुप्राि प्त को समझने और उसे पूरा करने के लिए एकत्रित होते हैं. 13 सितंबर को सम्मेलन की शुरूआत संत राजिन्दर सिंह जी महाराज के पावन संदेश से होगी, जिसके बाद एक रूहानी मुशायरा आयोजित किया जाएगा. इसी दिन 65वां रक्तदान शिविर भी आयोजित होगा. 14 सितंबर को संत दर्शन सिंह जी महाराज के 104वें प्रकाश दिवस के अवसर पर ङ्गदर्शन- करूणा और प्रेम के सागरफ विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा, जिसमें दुनिया को रूहानी शायरी का अमूल्य खजाना देने वाले महान सूफी-संत शायर संत दर्शन सिंह जी महाराज को याद किया जाएगा. इसी दिन 41वां निःशुल्क नेत्र जांच और मोतियाबिन्द ऑपरेशन शिविर का भी आयोजन होगा, जिसमें अमेरिका से आए डॉक्टर्स नौएडा स्थित आई.केयर हॉस्पिटल के डाक्टर्स के साथ मिलकर हजारों लोगों का निःशुल्क ऑपरेशन करके उनकी दृश्टि को वापिस लाने में मदद करेंगे. मानव-कल्याण के कार्यों को इस सम्मेलन में प्राथमिकता दी जाएगी.