‌‘अल्ट्रालिंक डिजिटेक एलएलपी' भारतीय सेना के ‌‘स्ट्राइड-2025' में शामिल

    13-Sep-2025
Total Views |

bfdbf
शहर की प्रतिष्ठित कंपनी ‌‘अल्ट्रालिंक डिजिटेक एलएलपी' को शुक्रवार 12 सितंबर को पुणे में भारतीय सेना के महत्त्वाकांक्षी कार्यक्रम ‌‘स्ट्राइड-2025' में भाग लेने का गौरव प्राप्त हुआ. कंपनी ने इस अवसर पर इजरायली टेलीकॉम लीडर ऑडियोकोड्स के साथ साझेदारी में अपने अत्याधुनिक सोल्यूशन्स प्रस्तुत किए. यह प्रस्तुति रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह तथा इंडियन आर्मी सदर्न कमांड के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ की उपस्थिति में हुई. अल्ट्रालिंक डिजिटेक कंपनी का संचालन प्रख्यात उद्यमी बिजय अग्रवाल एवं उनके पुत्र अक्षय अग्रवाल द्वारा किया जा रहा है.