पुणे, 14 सितंबर (आ.प्र.) प्रख्यात उपन्यासकार वेिशास पाटिल को सातारा में आयोजित होने वाले 99वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन का अध्यक्ष चुना गया है. रविवार को पुणे में हुई अखिल भारतीय मराठी साहित्य परिषद की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी. ‘कोसला' साहित्यकार भालचंद्र नेमाड़े और मराठी भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने वाली समिति के अध्यक्ष रंगनाथ पठारे के नाम अध्यक्ष पद के लिए चर्चा में थे, लेकिन चूंकि इन सभी ने पहले ही मना कर दिया था, इसलिए वेिशास पाटिल का नाम तय माना जा रहा था. जनवरी में सातारा में 99वां अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. यह सम्मेलन महाराष्ट्र साहित्य परिषद, शाहुपुरी शाखा और मावला फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा. सम्मेलन के प्रतीक चिन्ह का अनावरण हाल ही में मराठी भाषा मंत्री उदय सामंत और सम्मेलन के स्वागताध्यक्ष शिवेंद्रराजे भोसले ने किया था. वेिशास पाटिल मराठी साहित्य का एक बड़ा नाम हैं.