पुणे, 15 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
आज जिस प्रकार देश पर दुनिया की ठेकेदारी करने का दंभ भर रहे एक देश ने भारी-भरकम टैरिफ लगाया है, उससे एक बात तो यह साफ है कि वर्तमान में भारत को अपने स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना ही होगा और यह समय की मांग है, यह राज्यसभा सांसद मेधा कुलकर्णी ने कहा. उन्होंने यह विचार अग्रवाल समाज फेडरेशन क्लब ऑफ वुमेन की ओर से हाल ही में आयोजित स्वदेशी मेला बचत बाजार के उद्घाटन के अवसर पर व्यक्त किये. स्वदेशी मेला बचत बाजार का उद्घाटन शनिवार (13 सितंबर) को सुबह राज्यसभा सांसद मेधा कुलकर्णी एवं अग्रवाल समाज फेडरेशन अध्यक्ष कृष्णकुमार गोयल के हाथों अल्प बचत भवन पुणे में संपन्न हुआ. इस अवसर पर अग्रवाल समाज फेडरेशन के उपाध्यक्ष विनोद बंसल, सचिव सीए कृष्णलाल बंसल, कोषाध्यक्ष श्याम गोयल, कोर कमेटी सदस्य नंदलाल गुप्ता, एम बी अग्रवाल, क्लब ऑफ वुमेन की संस्थापक अध्यक्षा तथा महिला समिति की अध्यक्ष नीता अग्रवाल, उषा तुलस्यान (उपाध्यक्ष), मीना गोयल (उपाध्यक्ष), लक्ष्मी बंसल (सचिव), मीनाक्षी गोयल (कोषाध्यक्ष), गोल्डन क्लब के अध्यक्ष जयकिशन गोयल तथा युवा अध्यक्ष विकास गर्ग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रवाल समाज फेडरेशन महिला विंग की अध्यक्षा नीता चंद्रशेखर अग्रवाल ने की.
यह स्वदेशी मेला शनिवार को सुबह 11 बजे से लेकर रात 10 बजे तक चला. इनमें अग्रवाल समाज रविवार पेठ के उत्सव प्रमुख द्वारकाप्रसाद जालान, प्रखर समाजसेवी पवन सराफ, विनोद मित्तल, विजय मित्तल, अंजू पवन सराफ, मुकेश कानोडिया, संजय जी प्रिंस, एबीसी दीपक बंसल, हेमंत अग्रवाल, लायन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राजेश अग्रवाल, लायन उमेश अग्रवाल, रविवार पेठ कार्यकारिणी सदस्य उमेश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, गीता गोयल, चिंचवड़ से अग्रोहा विकास ट्रस्ट नरेश गुप्ता, चिंचवड़ अग्रसेन महिला समिति की मीनल जाजोदिया, रजनी गोयल एवं सभी कार्यकारिणी, विश्रांतवाड़ी अग्रवाल समाज महिला समिति की अध्यक्ष सुनीता मित्तल एवं सभी कार्यकारिणी सदस्य, पूर्व नगरसेविका शीतल सावंत, अग्रवाल समाज के कई प्रतिष्ठित संस्थानों के पदाधिकारी, खड़की, दापोड़ी, रावेत, पाषाण, आलंदी, चाकण, पुणे शहर के सभी स्थानों से विभिन्न जगहों से लगभग 5000 लोगों ने इस मेले को भेंट दी.
भारी बारिश के बावजूद पुणेकरों से अच्छा रिस्पांस मिला. इस स्वदेशी मेले में आगामी त्यौहारों के मद्देनजर 135 से अधिक विविध उपयोगी वस्तुओं के स्वदेशी स्टॉल लगाए गए थे. इसमें ट्रेडिशनल ऑउटफिट, श्रृंगार सामग्री, स्वादिष्ट व्यंजन, गृह सजावट, मनोरंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समावेश किया गया. बच्चों के लिए विभिन्न खेलकूद, लकी ड्रॉ एवं महिलाओं के लिए होम मिनिस्टर (भाऊजी) प्रतियोगिता जैसे आकर्षक आयोजन रखे गए थे. इस अवसर पर अग्रवाल समाज फेडरेशन के अध्यक्ष कृष्णकुमार गोयल ने कहा कि अग्रवाल समाज की महिलाएं प्रधानमंत्री मोदी के स्वदेशी अपनाने संबंधी आवाहन पर गंभीरता से कार्य कर रही हैं और यह प्रदर्शनी उसी का एक प्रत्यक्ष दर्शन है.