इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की ओर से, श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई सार्वजनिक गणपति ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष महेश सूर्यवंशी को अंतर्राष्ट्रीय आइकॉन पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया है. ट्रस्ट के माध्यम से सूर्यवंशी द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों को यहां मान्यता दी गई है. अंतर्राष्ट्रीय वेिश रिकॉर्ड्स के उपाध्यक्ष डॉ. दीपक हरके ने यह सम्मान प्रदान किया. मानवसेवा की संकल्पना और पहलुओं को देखते हुए सूर्यवंशी को सम्मानित किया गया है.