ट्रस्ट ऑडिट के लिए केवल दो सप्ताह शेष
वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट अपलोड करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर तक
17-Sep-2025
Total Views |
शिवाजीनगर, 16 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
सार्वजनिक ट्रस्टों और धर्मार्थ संस्थाओं की वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट जमा करने के लिए अभी से केवल दो सप्ताह शेष हैं. इसके लिए अंतिम तिथि 30 सितंबर तक है. मुंबई सार्वजनिक ट्रस्ट अधिनियम, 1950 के अध्याय 5 की धारा 31ए से 34 और उसके नियम 17 से 21 के अनुसार, वित्तीय वर्ष की समाप्ति से छह महीने के भीतर हर साल एक चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा ऑडिट किया जाना आवश्यक है. पूरी ऑडिट रिपोर्ट आयकर विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन जमा करनी होगी. इसके बाद, पूरी ऑडिट रिपोर्ट 30 सितंबर से पहले धर्मार्थ विभाग की वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी. ऑडिट रिपोर्ट अपलोड करने के बाद, इसकी ऑनलाइन रसीद (एकनॉलेजमेंट) प्राप्त होती है. इस ऑनलाइन रसीद के लिए, जिला ट्रस्ट पंजीकरण कार्यालय की लेखा शाखा में तीन ट्रस्टियों और एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के नाम और हस्ताक्षरों सहित ऑडिट रिपोर्ट का एक सेट जमा करना आवश्यक है. इस सेट में वार्षिक बैलेंस शीट, वार्षिक आय-व्यय विवरण, सभी ट्रस्टियों के पूरे नाम और फॉर्म 9डी के अनुसार पैन कार्ड नंबर शामिल हैं. इसके अलावा, ऑडिट रिपोर्ट के साथ एक चार्टर्ड अकाउंटेंट का प्रमाण पत्र भी संलग्न करना होगा जिसमें यह बताया गया हो कि ट्रस्ट को केवल देश के भीतर के व्यक्तियों और संस्थाओं से ही दान प्राप्त हुआ है.
योगदान राशि का प्रावधान किया जाना चाहिए बॉम्बे उच्च न्यायालय ने कुछ याचिकाओं पर निर्णय देते हुए हाल ही में राज्य सरकार को धर्मार्थ संस्थाओं की कुल वार्षिक आय पर लगाए जाने वाले अंशदान के प्रतिशत पर निर्णय लेने का निर्देश दिया है. यह सुनिश्चित करने के लिए कि सरकार के निर्णय के बाद ट्रस्ट को अचानक वित्तीय दायित्व का सामना न करना पड़े, ऑडिट रिपोर्ट में पहले की तरह अंशदान राशि का कम से कम दो प्रतिशत का प्रावधान किया जाना चाहिए. - एड. शिवराज कदम जहागीरदार पूर्व अध्यक्ष, पब्लिक ट्रस्ट प्रैक्टिसनर्स एसोसिएशन (पुणे)