मुंबई, 16 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) मुंबई अग्रवाल सामूहिक विवाह सम्मेलन द्वारा 35 वर्ष से अधिक आयु के अविवाहित युवक-युवतियां, परित्यक्त- परित्यक्ता, विधवा-विधुर एवं दिव्यांगजन का परिचय समारोह संपन्न हुआ. यह हाल ही में रविवार (14 सितंबर) को गोरेगांव वेस्ट के अजंता पार्टी हॉल में आयोजित किया गया था. इस सम्मेलन को अग्रवाल महेेशरी, अग्रवाल जैन के उक्त युवक- युवतियों से अच्छा रिस्पांस मिला. इस सम्मेलन में अविवाहित 15 युवकों-14 युवतियों, परित्यक्त 9- परित्यक्ता 7 के रजिस्ट्रेशन हुए, यह जानकारी संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डालचंद गुप्ता ने दी. उन्होंने आगे बताया कि उक्त परिचय सम्मेलन साल में एक बार होता है. इस सम्मेलन से संस्था की यह कोशिश रहती है कि हर परिवार भरा-पूरा रहे. कभी कुछ कारणों से विधवा-विधुर या परित्यक्त जीवन बिता रहे हर आयु के युवक-युवतियों के घर बस जाएं. इस परिचय सम्मेलन में अजंता पार्टी हॉल के मालिक वृजमोहन अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, दिनेश जैन, शोभा अग्रवाल, मीना गुप्ता, नीता गोयल, पार्वती केडिया, सीमा अग्रवाल, नरेंद्र चेतराम, सुभाष गुप्ता, पवन अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, विनोद अग्रवाल सहित समाज के कई गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित रहकर युवक- युवतियों का मनोबल बढ़ाया. सम्मेलन में मंच संचालन संस्था के उपाध्यक्ष विनय अग्रवाल ने किया. कार्यक्रम की संयोजिका ज्योति गोयल रहीं. वहीं संस्था के महामंत्री संतोष तुलस्यान द्वारा आभार व्यक्त किया गया. संस्था के सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सक्रिय योगदान दिया.