डॉ. सर्वपल्ली आदर्श शिक्षक पुरस्कार सम्मान समाराेह संपन्न

भारतरत्न मौलाना आजाद सोशल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने किया आयोजन

    18-Sep-2025
Total Views |
bdbd
पुणे, 17 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

भारत रत्न मौलाना आजार सोशल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा शिक्षक दिवस निमित्त 13 सितंबर को महात्मा फुले सभागृह, वानवड़ी में शिक्षक दिवस के अवसर पर 200 शिक्षकों और योग्य विद्यार्थियों को डॉ. सर्वपल्ली आदर्श शिक्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अली दारुवाला (नेशनल एडवाइजर फॉर माइनॉरिटी कमीशन इंडिया, प्रवक्ता भाजपा), पूर्व नगरसेविका नंदाताई लोणकर, डॉ. सलीम बागबान (उपाध्यक्ष, ऑल इंडिया एंटी करप्शन पार्लियमेंट कमेटी ), मजहर मन्यार (सचिव, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) अल्पसंख्यक सेल महाराष्ट्र प्रदेश) और एड. रहमान साहब उपस्थित रहे. इस अवसर पर शिक्षकों और प्रतिभावन विद्यार्थियों का सम्मान किया गया. एसोसिएशन के अध्यक्ष अमानत शेख, सचिव आदम सैयद, उपाध्यक्ष मुबारक जमादार, अल्ताफ शेख और इकबाल अंसारी के नेतृत्व में पिछले 13 वर्षों से लगातार शिक्षक दिवस का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर समाज को आकार देने वाले शिक्षकों की निष्ठा और समर्पण को सम्मानित किया जाता है. कार्यक्रम के सांस्कृतिक और संगीत प्रस्तुतियां भी दी गईं. इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रोफेसर डॉ. नासिर शेख, सौ. मीना नेल्सन, आमिर शेख, सलमान शेख, अली शेख और शहबाज शेख का विशेष योगदान रहा. उनके अथक प्रयासों के कारण यह समारोह यादगार बन गया.डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन सर्वोत्तम शिक्षक और विद्यार्थी पुरस्कार समारोह ने शिक्षकों और विद्यार्थियों के अमूल्य योगदान का सम्मान किया.