बाढ़ प्रभावित किसानाें की तत्काल मदद करें : वडेट्टीवार

    18-Sep-2025
Total Views |
 

drought 
 
अगस्त और सितंबर में राज्य में हुई भारी बारिश से 30 ज़िलाें में नुकसान हुआ है. राज्य का 17 लाख 85 हज़ार 714 हेक्टेयर क्षेत्र इस बारिश से प्रभावित हुआ है.किसानाें का कर्ज़ अभी तक माफ नहीं हुआ है और उनके खेताें में लगी फसलें भी बर्बाद हाे गई हैं. इससे बलिराजा संकट में हैं. इसलिए, कांग्रेस विधायक दल के नेता विजय वडेट्टीवार ने राज्य सरकार से किसानाें की तुरंत मदद करने की मांग की है. राज्य में हुई भारी बारिश से मराठवाड़ा और विदर्भ ज़िले बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.साेयाबीन, मक्का और कपास की फसलाें काे नुकसान पहुंचा है. वडेट्टीवार ने मांग की है कि राज्य में सूखा घाेषित किया जाए. किसानाें का रब्बी सीज़न ख़तरे में पड़ सकता है. ऐसे में किसानाें काे प्रति हेक्टेयर 50 हज़ार रुपये की सहायता दी जाए.