हर ‌‘गार्गी' का जश्न मनाने की पी. एन. गाडगिल एंड संस की पहल

सहकर्मियों की पत्नियों द्वारा नए स्टोर का उद्घाटन : घटस्थापना पर नागपुर और अमृतसर में स्टोर शुरु होंगे

    18-Sep-2025
Total Views |
   
bfdbf
 
लक्ष्मी रोड, 17 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

गार्गी पी. एन. गाडगिल एंड संस की समृद्ध विरासत वाला एक ब्रांड है. यह ब्रांड अपने न्यूनतम और आधुनिक आभूषण डिजाइनों से आधुनिक लड़कियों के दिलों में जगह बना रहा है. आज कई लड़कियां और महिलाएं अपने परिवार और करियर को संभालते हुए समाज में अपनी जगह बना रही हैं. मगार्गी बाय पीएनजी ने हमेशा इन आधुनिक लड़कियों की कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प, दृढ़ता, सुंदरता और अस्तित्व का विभिन्न तरीकों से जश्न मनाया है. गार्गी ने अब अपने पंख फैलाकर पूरे भारत में अपनी पहचान बनाने के लिए एक छलांग लगाई है. गार्गी रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए चांदी और प्राकृतिक हीरों से बने खूबसूरत झुमके, कंगन, कार्यात्मक हार या विशेष अवसरों के लिए न्यूनतम डिजाइनर सेट के साथ आभूषण उद्योग में नई जमीन तैयार कर रही है. इसके साथ ही, गार्गी के शोरूम का उद्घाटन भी ‌‘थोड़े अनोखे' अंदाज में हो रहा है. देशभर में नए गार्गी शोरूम का उद्घाटन मशहूर हस्तियों द्वारा करने के बजाय, उद्घाटन का सम्मान गार्गी सहयोगियों के परिवारों की उन महिलाओं को दिया गया है जो आज की महिलाओं का प्रतिनिधित्व करती हैं. क्योंकि ‌‘गार्गी बाय पीएनजी' के लिए, हर दिन एक उत्सव है और हर महिला एक गार्गी है. देश का पहला सूचीबद्ध सिल्वर ज्वेलरी ब्रांड, गार्गी, 925 सिल्वर ज्वेलरी और प्राकृतिक हीरे के आभूषणों के विविध संग्रह के साथ मात्र 3 वर्षों में पूरे भारत में अपनी पहचान बना चुका है. महाराष्ट्र में, गार्गी के पुणे, ठाणे, नासिक, नागपुर, संभाजीनगर में शोरूम हैं. गार्गी ने न केवल यहां की महिलाओं को अपना बनाया है, बल्कि इसके साथ ही, इंदौर, दिल्ली और गुरुग्राम में अपने अभिनव आभूषणों से स्थानीय लोगों के दिलों में भी जगह बनाई है.
 
सबसे तेजी से बढ़ते फैशन ज्वेलरी ब्रांडों में से एक
भारत के हर कोने में ‌‘Jewellery Made for You’ (आपके लिए बने आभूषण) के आदर्श वाक्य को साकार करने की गार्गी की यात्रा अब और आगे बढ़ रही है. नए शोरूम और नई प्रथाओं के साथ गार्गी पूरे भारत में नए विचारों का प्रसार कर रही है. यह गार्गी को देश में सबसे तेजी से बढ़ते फैशन ज्वेलरी ब्रांडों में से एक बना रहा है. अब गार्गी सिर्फ एक ज्वेलरी ब्रांड नहीं, बल्कि आधुनिक महिलाओं की दैनिक अभिव्यक्ति का एक हिस्सा बन रहा है.
भारत में कुल 101 बिक्री केंद्र
 आगामी घटस्थापना (22 सितंबर) पर, नागपुर और अमृतसर में गार्गी के नए शोरूम का उद्घाटन भी इसी अनोखे अंदाज में होगा. भारत में हर किसी तक अद्भुत आभूषण डिजाइन पहुंचाने के उद्देश्य से, गार्गी ने अब चार नए शोरूम खोले हैं. इनमें से दो लखनऊ में, एक कुर्ला (मुंबई) में और एक पटना में है. ये शोरूम स्थानीय लोगों का स्वागत करने के लिए तैयार हैं. गार्गी के अब पूरे भारत में कुल 101 बिक्री केंद्र हैं, जिनमें 20 से अयादा विशेष स्टोर शामिल हैं. इसमें देश भर के सभी पी. एन. गाडगिल एंड संस शोरूम और शॉपर्स स्टॉप शामिल हैं. इसके अलावा, गार्गी अपने ऑनलाइन स्टोर Gargi.shop के माध्यम से भारत के कोने-कोने तक पहुंच चुकी है.