कर्नाटक में एसबीआई से 21 कराेड़ की डकैती

    18-Sep-2025
Total Views |
 
 

SBI
कर्नाटक में दिनदहाड़े एसबीआई से 21 कराेड़ की डकैती से शहरभर में खलबली मच गई.सेना की वर्दी में घुसे 5 हथियारबंद डकैताें ने 20 किलाे साेना, 1कराेड़ कैश लूटकर फरार हाे गए.लुटेराें ने विजयापुर की ब्रांच काे निशाना बनाया, एकाउंट खाेलने के बहाने बैंक में घुसे, बंदूक के दम पर मैनेजर, कैशियर व अन्य कर्मियाें काे बंधक बनाया. साेना व कैश बैग में भरकर सभी फरार हाे गए.इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण निबंर्गी ने कहा-लूटकांड के बाद सभी पंढरपुर की ओर भागे.साेलापुर पहुंचने पर फर्जी नंबरप्लेट वाली गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हाे जाने से लुटेराें ने उसे वहीं छाेड़कर दूसरी गाड़ी से फरार हाे गए. वहीं पुलिस की टीमें डकैताें की तलाश में जुटीं गई थी. विस्तार से प्राप्त खबराें के अनुसार कर्नाटक के विजयपुरा की एसबीआई ब्रांच में करीब 21 कराेड़ की डकैती हाे गई. इसमें 1.04 कराेड़ कैश और करीब 20 कराेड़ कीमत का 20 किलाे साेना शामिल है. मंगलवार शाम काे 5 हथियारबंद लुटेरे बैंक में लूट करके फरार हाे गए.
एसपी लक्ष्मण बी निंबारगी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम माैके पर पहुंची. सही रकम और गहनाें का ब्याेरा बैंक अधिकारियाें के आने के बाद स्पष्ट हाेगा. पुलिस काे शक है कि आराेपी महाराष्ट्र की ओर भागे हैं. उनकी तलाश जारी है. पुलिस के अनुसार, लुटेरे सेना जैसी ड्रेस और मास्क पहनकर आए थे. तीन लाेग बैंक के अंदर घुसे और दाे बाहर खड़े रहे. उन्हाेंने बैंक मैनेजर, कैशियर और कर्मचारियाें काे बंधक बनाकर हाथ-पैर बांध दिए. इसके बाद लुटेराें ने कैश और साेना बैग में भरा और बैंक काे बाहर से ताला लगाकर भाग निकले. घटना के दाैरान गाेलियां भी चलाई गईं. इस दाैरान बैंक ग्राहकाें के लिए बंद था और गार्ड छुट्टी पर था. इससे पहले 25 मई काे विजयपुरा जिले के ही माणगुली गांव की केनरा बैंक शाखा में 53 कराेड़ रुपए के साेने और 5.20 लाख रुपए नकद की लूट हुई थी.उस मामले में 15 आराेपी पकड़े गए थे.