राकांपा शरद चंद्र पवार पार्टी के वरिष्ठ नेता जयंत पाटिल ने बाप्पा के दर्शन किए और आरती उतारी. महोत्सव प्रमुख पुनीत बालन ने उन्हें सम्मानित किया.
बाप्पा की महाआरती अभिनेता बोमन ईरानी ने की. साथ में अभिनेता संतोष जुवेकर भी उपस्थित थे.
महाराष्ट्र केसरी पृथ्वीराज मोहोल ने श्री के दर्शन किये. मंडल की ओर से उनका सम्मान किया गया.
केंद्रीय जांच ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक आईपीएस अधिकारी पी. कृष्णकांत ने श्री गणेश के दर्शन किए और आरती की.
ब्रिगेडियर शैलेन्द्र शर्मा ने श्री के दर्शन किये और आरती की.
लेफ्टिनेंट कर्नल जितिन थॉमस ने श्री के दर्शन किये और आरती की.