पुणे, 1 सितंबर (आ.प्र.) अग्रवाल समाज फेडरेशन महिला समिति की ओर से शनिवार (13 सितंबर) को शहर के अल्पबचत भवन में प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है. यह आयोजन घर- आधारित व्यवसाय कर रहीं उद्यमी महिलाओं को मंच देने, उनके उत्पादों को व्यापक पहचान दिलाने और उनके लिए बिक्री के नए अवसर खोलने के उद्देश्य से किया गया है. इस प्रदर्शनी में परिवार के हर सदस्य के लिए खरीदारी का सामान एवं मनोरंजन की अनेक गतिविधियां एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी. साथ ही एग्जीबिशन में लकी ड्रॉ, 10वीं, 12वीं एवं ग्रेजुएट के टॉप विद्यार्थियों का सम्मान समारोह, परिवार के लिए मनोरंजक गेम्स व बच्चों के लिए खास खेल गतिविधियां होंगी. साथ ही खेल प्रतियोगिता में जीतने वाली बहनों को नवरात्रि स्पेशल बांधनी साड़ी भेंट की जाएगी. एग्जीबिशन में उद्यमी महिलाओं के हस्तशिल्प, होममेड फूड, परिधान-आभूषण व घरेलू उत्पादों की बिक्री व प्रदर्शनी भी होगी. यह एग्जीबिशन निशुल्क और सभी के लिए खुला रहेगा. समिति ने स्टॉल बुकिंग इच्छुक उद्यमी बहनों से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द अपने स्टॉल बुक करें, क्योंकि सीमित स्टॉल ही उपलब्ध हैं. साथ ही समय पर रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करें.
कब और कहां होगा?
तारीख : 13 सितंबर (शनिवार)
स्थान : अल्पबचत भवन, 7 क्वीन्स रोड कौन्सिल
हाल के पीछे, पुणे
आयोजक : अग्रवाल समाज फेडरेशन, महिला समिति