गुरूद्वारा गुरुनानक दरबार द्वारा बाढ़ पीड़ितों को 21 लाख की

    02-Sep-2025
Total Views |

bfbf
पंजाब इस समय भीषण बाढ़ से जूझ रहा है. लगातार वर्षा, नदियों का उफान और बांधों से छोड़े गए पानी के कारण फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं, पशुधन की भारी हानि हुई है और लोग पीने के पानी, चिकित्सा सुविधाओं और बिजली की गंभीर कमी से जूझ रहे हैं. ऐसे हालात में कैंप स्थित गुरुद्वारा गुरुनानक दरबार की संगत और प्रबंधन समिति ने राहत कार्यों में सहयोग देने का निर्णय लिया. 1 सितंबर को 21 लाख का चेक कर्नल डॉ. प्रद्युमन सिंह (वेटरन), ट्रस्टी अकाल पुरख की फौज, अमृतसर को सौंपा गया. यह एनजीओ पंजाब में जमीनी स्तर पर राहत कार्य में सक्रिय है. यह जानकारी गुरूद्वारा गुरूनानक दरबार के अध्यक्ष चरणजीतसिंह सहानी ने दी.